एक तरफ जहां कोरोना से दुनिया जुझ रही है तो दूसरी ओर अमेरिका में Pfizer की वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। Pfizer की वैक्सीन के बाद जल्द ही अमेरिकी प्रशासन Moderna की वैक्सीन को भी मंजूरी दे देगा और इस वैक्सीन का भी जल्द ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब बात आती है कि आखिर भारत को कब मिलेगा ये वैक्सीन और भारत को मिल भी गई तो क्या है इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट या कितने कारगर है ये वैक्सीन, इन सब बातों पर चर्चा कर रहे हैं अमेरिका के डॉक्टर रवि गोडसे #CoronaVaccineUpdate #ModernaPfizerVaccine #CoronaVaccineIndia