कोविड-19 महामारी के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने टर्मिनल सेमेस्टर या अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को सितंबर 2020 के अंत तक आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी मिनिस्ट्री) ने घोषणा की कि विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित होंगी और बैकलॉग वाले विद्यार्थियों को भी परीक्षाएं देनी होंगी।