googleNewsNext

NEET Result 2020: Soyeb Aftab, Akansha Singh, Tummala Snikitha समेत ये हैं Top 10 Toppers List

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2020 04:08 PM2020-10-17T16:08:34+5:302020-10-17T16:08:34+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नीट में ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक हासिल करके इतिहास रच दिया। वहीं, दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने ऑल इंडिया 2 रैंक आई है। आकांक्षा मूल रूप से यूपी के कुशी नगर की रहने वाली हैं। उत्तर प्रदेश की अकांक्षा सिंह भी ने शोएब आफताब के बराबर 720 स्कोर किया है लेकिन उन्हें 2 रैंक से संतोष करना पड़ा। इस बारे में नेशनल इंफॉर्मेंशन सेंटर ने स्पष्ट किया है कि दो छात्रों ने टॉप किया है लेकिन अकांक्षा की उम्र शोए से कम होने के कारण उन्हें रैंक-2 हासिल हुई। इन दोनों के अलावा हम आपको बताएंगे नीट के टॉप 10 टॉपर्स के बारे में और ये भी बताएंगे की उन्हें कितने अंक मिले हैं।

टॅग्स :नीटनेशनल टेस्टिंग एजेंसीएग्जाम रिजल्ट्सNEETNTA National Testing Agencyexam results