googleNewsNext

NEET Result 2020: जानिए कम रैंकिंग पाने वाले छात्रों के पास क्या है विकल्प | NTA | MBBS | Soyeb Aftab

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2020 03:25 PM2020-10-17T15:25:40+5:302020-10-17T15:25:40+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ‘नीट’ (NEET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 15 लाख 97 हजार 435 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे और इसमें 7 लाख 71 हजार 500 उम्मीदवार पास हुए। दिल्ली की अकांक्षा सिंह और ओडिशा के शोएब आफताब को 720 में से 720 अंक प्राप्त हुए हैं। #NEETResult2020#SoyebAftab#AkanshaSingh#lokmathindi एनटीए की टाई-ब्रेकिंग नीति के तहत हालांकि आफताब को पहला और अकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान मिला। सबसे अधिक त्रिपुरा के उम्मीदवारों (88,889) ने परीक्षा में सफलता हासिल की जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के उम्मीदवार रहे। त्रिपुरा में 88 हजार 889 उम्मीदवार और महाराष्ट्र के 79 हजार 974 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कोविड-19 महामारी के बीच इस परीक्षा को तमाम विवादों के बीच 13 सितंबर को आयोजित कराई गई थी।

टॅग्स :नीटनेशनल टेस्टिंग एजेंसीएग्जाम रिजल्ट्सNEETNTA National Testing Agencyexam results