Breakup Story E6:कुछ ऐसी थी शाहिद-करीना की अधूरी प्रेम कहानी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 19, 2019 08:37 AM2019-07-19T08:37:42+5:302019-07-19T08:37:42+5:30
शाहिद और करीना की पहली मुलाकात फिदा फिल्म के के सेट पर हुई थी। यहीं दोनों एक दूसरे पर भी फिदा हो गए थे। शाहिद को देखते ही करीना उनसे इतना इम्प्रेस हो गई थीं कि प्रपोज कर दिया था। इस बात का खुलासा करीना ने एक इंटरव्यू में किया था।