बॉलीवुड में अगर क्वीन का टाइटल किसी को मिला है तो है कंगना रनौत। अपने धाकड़ अंदाज़ से हुए बोल्ड ऐटिटूड से कंगना ने इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है। कंगना एक ऐसी हीरोइन जिसे फिल्मों को हिट करने के लिए किसी एक्टर की ज़रूरत नहीं होती। उन्होंने कभी किसी खान के साथ काम नहीं किया लेकिन तब भी इनकी गिनती टॉप हेरोइनेस में होती है।