भारत में कनवर्टिबल को लेकर एक अलग तरह का क्रेज़ है। ऐसी कारों को चलाना तो मज़ेदार है ही। साथ ही ऐसी कारें जिस सड़क से भी गुज़रें तो आसपास के लोगों की आंखे कार को देखने के लिए ठहर जाती हैं। 'गियर अप' के नए एपिसोड के लिए हमने Audi A3 Cabriolet के साथ कुछ वक्त बिताया।