लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड में भारी बारिश-भूस्खलन से 2 लोगों की मौत, सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर जारी किया अलर्ट

By अंजली चौहान | Updated: June 26, 2023 10:21 IST

उत्तराखंड में जारी 'ऑरेंज अलर्ट' के बीच भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और चार धाम तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की स्थिति से अपडेट रहने का आग्रह किया।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड में भारी बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट बारिश के कारण दो लोगों की मौत चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून: देश में मानसून की शुरुआत के साथ ही बारिश मुसीबत बनकर लोगों पर बसर रही है। देवभूमि उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है और भारी बारिश के कारण राज्य में स्थिति खतरनाक हो गई है।

भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से कई रास्ते बंद हो गए। बारिश से संबंधित घटना के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हो गई। 

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए यहां आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और चार धाम तीर्थयात्रियों को मौसम की जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा पर आगे बढ़ने की सलाह दी। 

सीएम धामी ने कहा, "मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि अगर मौसम खराब हो तो उन्हें अपनी यात्रा रोक देनी चाहिए और मौसम विभाग के पूर्वानुमान का पालन करना चाहिए।" 

गौरतलब है कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जबकि गंगा सहित कई नदियों में जल स्तर बढ़ गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के बाद एक वाहन के मलबे में फंस जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल बिष्ट के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

एक अन्य घटना में, उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के कंडियाल गांव में एक खेत में रोपाई करते समय एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अभिषेक (20) के रूप में हुई है।

वहीं, रुद्रप्रयाग के डीएम ने रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए, हमारी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, होम गार्ड और पीआरडी जवान आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। आज भारी बारिश के बीच, हमारे जवानों ने तीर्थयात्रियों को संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षित सड़क पार कराई गई है। 

रुद्रप्रयाग पुलिस उत्तराखंड की अपील- रुद्रप्रयाग जिले के निचले कस्बों जैसे फाटा, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग आदि में पुलिस ने आने वाले यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है जहां वे वर्तमान में हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अधिक बारिश वाले जिलों के साथ निरंतर संचार और समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया ताकि आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके। उन्होंने जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा। 

मुख्यमंत्री ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों से रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा ताकि भारी बारिश के कारण अपना घर छोड़ने वाले लोगों को असुविधा न हो।

टॅग्स :उत्तराखण्डChar Dham Yatraपुष्कर सिंह धामी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारतडोनाल्ड ट्रंप को मंडुए की रोटी या बिस्कुट खाते हुए नहीं देखूंगा, तब तक बूढ़ा नहीं होउंगा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-मैदान नहीं छोड़ेंगे

उत्तराखंड अधिक खबरें

उत्तराखंडPanchang 20 July 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तराखंडKedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत; सीएम धामी ने जताया शोक

उत्तराखंडUttarakhand Avalanche: बर्फ में फंसे 14 मजदूरों को निकाला गया, आठ अब भी फंसे

उत्तराखंडUttarakhand Budget 2025: 18 फरवरी से उत्तराखंड का बजट सत्र होगा शुरू, जानें कब तक चलेगा सत्र

उत्तराखंडSaptahik Rashifal: इस सप्ताह इन 4 राशिवालों को मिलेगा अमीर बनने का मौका, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल