Uttarakhand Budget 2025: 18 फरवरी से उत्तराखंड का बजट सत्र होगा शुरू, जानें कब तक चलेगा सत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2025 08:51 IST2025-02-07T08:47:54+5:302025-02-07T08:51:28+5:30

Uttarakhand Budget 2025:अग्रवाल ने कहा, इसकी रूपरेखा के लिए उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा।

Uttarakhand Budget 2025 session of Uttarakhand will start from February 18 know how long session will last | Uttarakhand Budget 2025: 18 फरवरी से उत्तराखंड का बजट सत्र होगा शुरू, जानें कब तक चलेगा सत्र

Uttarakhand Budget 2025: 18 फरवरी से उत्तराखंड का बजट सत्र होगा शुरू, जानें कब तक चलेगा सत्र

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून में होगा। यहां विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तराखंड के राज्यपाल ने 18 फरवरी को राज्य विधानसभा का सत्र आहूत किया है। उधर, राज्य के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि यह सत्र 24 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून विधानसभा भवन में होने वाले इस सत्र के दौरान राज्य का 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस बजट के लिए समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए गए हैं जिन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। 

राज्य के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने  कहा कि व्यापारियों, किसानों और चाय सहित विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक लोगों से राज्य के बजट से उनके विचार और अपेक्षाएं जानने के लिए संपर्क किया गया है। अग्रवाल ने कहा, इसकी रूपरेखा के लिए उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। बजट सत्र की शुरुआत राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से होगी। अभिभाषण पर चर्चा के बाद, सत्र के दूसरे या तीसरे दिन बजट पेश किया जाएगा।

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के विधानसभा भवन में लंबित कार्यों के मद्देनजर सरकार से गैरसैंण के बजाय देहरादून में सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, "देहरादून विधानसभा भवन कागज रहित विधायिका की सुविधा के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) से पूरी तरह सुसज्जित है। हालांकि, गैरसैंण में यह प्रक्रिया अधूरी है।" पिछले साल फरवरी में, उत्तराखंड सरकार ने 89,230 करोड़ रुपये का बजट पेश और पारित किया था

Web Title: Uttarakhand Budget 2025 session of Uttarakhand will start from February 18 know how long session will last

उत्तराखंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे