देखिए पुनरोद्धार के बाद कैसे दिखेंगे मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र महाश्मशान, पीएम मोदी ने मॉडल का अवलोकन किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 7, 2023 21:25 IST2023-07-07T21:23:50+5:302023-07-07T21:25:32+5:30

मणिकर्णिका घाट के लिए 18 करोड़ की लागत प्रस्तावित है। वहीं हरिश्चंद्र महाश्मशान के पुनरोद्धार पर 16.86 करोड़ की लागत आने की संभावना है। नों घाटों के पुनरोद्धार करने वाली परियोजना के अंतर्गत मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक की इमारत को नागर शैली में विकसित किया जाएगा।

See how Manikarnika and Harishchandra crematoriums will look after revival PM Modi inspected the model | देखिए पुनरोद्धार के बाद कैसे दिखेंगे मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र महाश्मशान, पीएम मोदी ने मॉडल का अवलोकन किया

काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चन्द्र घाट का होगा पुनरोद्धार

Highlightsकाशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चन्द्र घाट का होगा पुनरोद्धारपीएम मोदी मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट के मॉडल का अवलोकन कियामणिकर्णिका घाट के लिए 18 करोड़ की लागत प्रस्तावित है

PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पीएम ने जनता को 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के साथ ही काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चन्द्र घाट के पुनरोद्धार करने वाली परियोजना का शिलान्यास भी किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट के मॉडल का अवलोकन भी किया। 

महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट की ऐतिहासिकता और अहमियत किसी से छुपी नहीं है। दोनों घाटों के पुनरोद्धार करने वाली परियोजना के अंतर्गत मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक की इमारत को नागर शैली में विकसित किया जाएगा। मणिकर्णिका घाट के लिए 18 करोड़ की लागत प्रस्तावित है। वहीं हरिश्चंद्र महाश्मशान के  पुनरोद्धार पर 16.86 करोड़ की लागत आने की संभावना है।

7 जुलाई को गोरखपुर में गीताप्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। 

पीएम ने वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सावन की शुरुआत में बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब लाभार्थी नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं। लोकतंत्र का असल मतलब आज समझ में आ रहा है। 

पीएम ने कहा, "बीते 9 वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है। जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है। वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी। भाजपा सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है।"

Web Title: See how Manikarnika and Harishchandra crematoriums will look after revival PM Modi inspected the model

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे