मायावती सर्वसम्मति से एक बार फिर बनी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, CEC में हुआ फैसला

By आकाश चौरसिया | Updated: August 27, 2024 16:01 IST2024-08-27T15:41:58+5:302024-08-27T16:01:33+5:30

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में फिर से एक बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, देश भर से चुने प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Mayawati once again unanimously becomes national president BSP decision taken CEC | मायावती सर्वसम्मति से एक बार फिर बनी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, CEC में हुआ फैसला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमायावती एक बार फिर बनी बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्षराष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारियों ने लिया फैसला हालांकि, अब पार्टी के संगठन में हो सकता है बदलाव

Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से एक बार फिर मायावती को अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसकी जानकारी पार्टी ने मंगलवार को मीडिया को दी। पार्टी की ओर से कहा गया कि यह निर्णय बसपा केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) और वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों, राज्य इकाइयों, देश भर से चुने गए प्रतिनिधियों की एक मीटिंग में हिस्सा लेते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई। गौरतलब है कि मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।   

मायावती को बसपा संस्थापक कांशीराम ने दो दशक पहले उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसके बाद से उनका ये कारवा जारी है। फिलहाल पार्टी का वोटबैंक घटा और संगठन भी टूटा, जिससे पार्टी को अंदरूनी तौर पर बड़े झटके लगे और परिणामस्वरूप पार्टी विधानसभा और लोकसभा में एक भी सीट में कामयाब नहीं हो पाई थी। 

दूसरी तरफ मायावती के सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने के सवाल खड़ हो रहे थे, इस बीच उन्होंने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, मेरा राजनीति से सन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। जबसे पार्टी ने श्री आकाश आनन्द को मेरे ना रहने पर या अस्वस्थ विकट हालात में उसे बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है तबसे जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है जिससे लोग सावधान रहें।

Web Title: Mayawati once again unanimously becomes national president BSP decision taken CEC

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे