लाइव न्यूज़ :

BSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 5, 2025 13:08 IST

BSP Mayawati: अपने इस फैसले को लेकर मायावती ने कहा कि अब बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में उनके निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Open in App

BSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने 72 घंटे के भीतर ही अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया. अब उन्होने सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त है. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर तीन पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी है.

इसलिए लिया मायावती ने फैसला :  

मायावती के इस फैसले पर अब खुल कर चर्चा होने लगी है. यह कहा जा रहा है कि मायावती इस वक्त पारिवारिक विवाद में उलझी हुई हैं. जिसके चलते उन्होने अपने भतीजे के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला. फिर अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ एक्शन लिया. तो परिवार में उनके फैसलों को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. आकाश आनंद से लेकर आनंद कुमार तक मायावती के आदेश को मानने से मना करने लगे हैं.

जिसके चलते ही मायावती ने पहले तो अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया. फिर आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर निकाल दिया. इसके बाद बुधवार को अपने भाई आनंद कुमार जिन्हे उन्होने बीते ही रविवार को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था, उन्हे भी इस पद से हटा दिया. क्योंकि उन्होने पार्टी में एक ही दायित्व संभालने का तर्क दिया.

आनंद कुमार गत रविवार के पहले तह पार्टी में उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे, लेकिन जब मायावती ने आकाश आनंद से पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के दायित्व को छीना तो यह ज़िम्मेदारी आनंद कुमार को संभालने की को कहा. चूकि आनंद कुमार अपने बड़े कारोबार को संभालते हैं, ऐसे में उन्होने अपनी बहन मायावती से कहा कि वह पार्टी नेशनल कोऑर्डिनेटर और उपाध्यक्ष के पद का दायित्व संभालने के बजाए एक पद पर ही रहते हुए पार्टी के हित में कार्य करना चाहते हैं.

कहा जा रहा है कि आनंद कुमार ने इस तरह का तर्क देते हुए आनंद कुमार ने मायावती के फैसले को मानने से इंकार किया तो मायावती ने उनके स्थान पर सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को पार्टी का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. अपने इस फैसले को लेकर मायावती ने कहा कि अब बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में उनके निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

तो अब मायावती फील्ड पर उतरेंगी मायावती :

फिलहाल बुधवार को मायावती द्वारा लिए गए फैसले को लेकर अब यह भी कहा जा रहा है कि पहले अपने भतीजे आकाश आनंद और फिर अपने भाई आनंद कुमार के खिलाफ लिए गए एक्शन से यह साफ हो गया कि मायावती खुद ही पार्टी में अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगी.

अब वह पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटेंगी. अभी मायावती ने खुद को रैलियों और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने तक सीमित कर रखा था. अब मायावती खुद कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के साथ ही आगामी चुनावी लड़ाई की कमान भी संभालेंगी. इसके लिए वह फील्ड पर भी दिखाई देंगी. बसपा के लगातार घट रहे जनाधार को बढ़ाने का प्रयास करेंगी.

टॅग्स :मायावतीMayawati Bahujan Samaj Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतबिहार चुनाव परिणामः 188 सीट पर चुनाव लड़ 1 पर जीत?, बसपा प्रमुख मायावती और आकाश का जादू नहीं चला?, कई जगह नोटा से कम वोट

भारतराहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले जयप्रकाश सिंह की बसपा में वापसी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की जिम्मेदारी

भारत25 सीटों पर जीत की उम्मीद?, 6 नवंबर को पहली चुनावी जनसभा करेंगीं मायावती, यूपी से सटे गोपालगंज, कैमूर, चंपारण, सिवान और बक्सर पर फोकस

भारतमायावती ने किया ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव, आजम खान के पार्टी में शामिल होने की खबरों पर भी बोलीं

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत

उत्तर प्रदेशUP By Election: अब BSP नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव, मायावती ने किया ऐलान; फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप