Kaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2025 11:24 IST2025-05-04T11:23:51+5:302025-05-04T11:24:53+5:30
Kaushambi Accident:सिंह ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांच लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।

Kaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत
Kaushambi Accident: कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में रविवार तड़के बारातियों को लेकर लौट रही एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे गुंगवा का बाग के पास हुई जब कार सवार लोग चायल कस्बे के आंबेडकर नगर इलाके में आयोजित एक शादी समारोह से प्रयागराज जिले के पुरा मुफ्ती क्षेत्र लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में कार के चालक ने एक अन्य वाहन से बचने की कोशिश की और उसकी कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकरायी। सिंह ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांच लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।
कौशांबी।सड़क हादसे में चार की मौत एक गंभीर पिपरी इलाके में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।एक हालत गंभीर बताई जा रही है।बारात से वापस घर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार हादसे का शिकार हो गए है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। @kaushambipolicepic.twitter.com/5ixGQKi0Jh
— Anirudh Pandey Journalist (@knewsupanirudh) May 4, 2025
उन्होंने बताया कि सभी को कौशांबी के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रयागराज जिले के पुरा मुफ्ती निवासी सुनील कुमार पटेल (35), रवि कुमार पटेल (38) और चांद बदन (36) और बलिया जिले के बटेरिया थाना क्षेत्र के निवासी विकास कुमार (38) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।