लाइव न्यूज़ :

Ghosi By Election: सीएम योगी और अखिलेश यादव ने झोंकी ताकत, कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को समर्थन दिया, राजभर और निषाद कौशल की परीक्षा, जानें समीकरण

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 26, 2023 17:35 IST

Ghosi By Election: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को यह घोषणा की कि सपा आईएनडीआईए का ह‍िस्‍सा है. प्रत्याशी को जिताने को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर भाजपा और सपा चुनाव लड़ रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देघोसी के चुनावी संघर्ष को भाजपा और सपा के बीच केंद्रीय कर दिया है.कई मंत्री तथा भाजपा और सपा के तमाम नेता घोसी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में प्रचार कर रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां चुनाव प्रचार करने आने वाले हैं.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर अपने प्रत्याशी को जिताने को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर भाजपा और सपा चुनाव लड़ रहे हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. कांग्रेस ने इस सीट से चुनाव लड़ रहे सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह का समर्थन करने का ऐलान कर दिया हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को यह घोषणा की कि सपा आईएनडीआईए का ह‍िस्‍सा है.

ऐसे में 5 सितंबर को घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस सपा का समर्थन करेंगी. कांग्रेस की इस घोषणा ने घोसी के चुनावी संघर्ष को भाजपा और सपा के बीच केंद्रीय कर दिया है. ऐसे में अब योगी सरकार के कई मंत्री तथा भाजपा और सपा के तमाम नेता घोसी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में प्रचार कर रहे हैं. 

भाजपा के मंत्री और सपा के नेता घूम रहे गांव -गांव: 

सपा मुखिया अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां चुनाव प्रचार करने आने वाले हैं. यूपी के इन दो प्रमुख नेताओं के अलावा घोसी विधानसभा सीट पर इस बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर तथा निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद के राजनीतिक कौशल की परीक्षा होनी है.

यही वजह है ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद भी घोसी में भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए गांव -गांव में लोगों से अपील कर रहे है. भाजपा के प्रदेश भूपेन्द्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी दारा सिंह चौहान के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के समय यहां आए थे. इसके बाद से इन नेताओं ने भी यहाँ के कई गांवों का दौरा कर लोगों से दारा सिंह चौहान को जिताने की अपील की.

इनके अलावा योगी सरकार के सात मंत्री यहाँ कैंप कर योगी सरकार ही उपलब्धियां लोगों को बता रहे हैं. भाजपा नेताओं का दावा है कि दारा सिंह चौहान इस सीट से फिर चुनाव जीत रहे हैं. भाजपा नेताओं के इस दावे को क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव हवा हवाई बता रहे हैं. उनका कहना है, प्रशासन के भरोसे भाजपा नेता यहाँ जीतने का दावा कर रहे हैं.

लेकिन क्षेत्र की जनता बार बार दल बदलने वाले दारा सिंह चौहान और भाजपा को सबक सिखा देगी. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह इस सीट से चुनाव जीतेंगे. शिवपाल के अलावा सपा नेता राम गोविंद चौधरी, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव,  विधायक एच एन सिंह पटेल,विधायक अखिलेश और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय गांव-गांव में सुधाकर सिंह के लिए ग्रामीणों से वोट देने का आग्रह कर रहे हैं. 

ओपी राजभर और संजय निषाद के कौशल की परीक्षा 

घोसी विधानसभा सीट पर करीब 60 हजार राजभर मतदाता हैं. निषाद समाज के मतदाताओं की संख्या भी यहाँ काफी है. बीते विधानसभा चुनावों में इस सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीते दारा सिंह चौहान की जीत में राजभर मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही थी.

अब ओपी राजभर एनडीए का हिस्सा हैं और दारा सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी हैं. ऐसे में अब इस सीट पर योगी सरकार के सहयोगी संजय निषाद ही भी प्रतिष्ठा दांव लग गई है. और यह दोनों नेता अपने समाज का वोट दारा सिंह चौहान को दिलाने के लिए क्षेत्र मे पसीना बहा रहे हैं. फिलहाल इस सीट पर अब भाजपा और सपा के बीच ही सीधा मुकाबला हो रहा हैं. 

टॅग्स :उपचुनावलखनऊसमाजवादी पार्टीBJPयोगी आदित्यनाथअखिलेश यादवकांग्रेसबीएसपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत