लाइव न्यूज़ :

यूपी में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगे चुनाव : अमित शाह

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 2, 2023 18:49 IST

अमित शाह ने कहा कि भारत को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा है.

Open in App

लखनऊ: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को जब अजित पवार मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, ठीक उसी समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर यूपी में अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे थे. 

अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 'जन-स्वाभिमान दिवस' के कार्यक्रम में अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यह ऐलान किया. अपना दल (एस) के जन-स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सोनेलाल की बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की. 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उन्होने अपने संबोधन में रविवार को कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा और योगी सरकार के शासन की खुलकर तारीफ की. वह मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमलावर हुए और सर्जिकल स्ट्राइक की भी याद दिलाई. 

उन्होने कहा कि यूपीए सरकार थी तो आए दिन पाकिस्तान से आए आतंकी हमारे जवानों को मार कर चले जाते थे. एक बार मोदी शासन में भी उन्होंने हिमाकत की तो पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को आदेश दिया. और हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया. यह दावा करते हुए जन-स्वाभिमान दिवस के मंच से अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया. 

शाह ने कहा कि भाजपा और अपना दल (एस) ने यूपी में चार चुनाव मिलकर लड़े हैं और जीते हैं. इसका ही यह परिणाम है कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विघटनकारी ताकतों से उत्तर प्रदेश को निजात मिली है. यह दावा करते हुए अमित शाह ने यह ऐलान किया कि अगला लोकसभा चुनाव भी भाजपा यूपी में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी. 

अमित शाह ने यह भी कहा कि यूपी की सत्ता में रही सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने पिछड़े वर्ग को उनका हक नहीं दिया. मोदी सरकार ने 9 साल में पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. पिछड़े वर्ग के लिए और भी बहुत सारे कार्य किए हैं. केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा पिछड़ा समाज से आने वाले मंत्री मोदी के नेतृत्व में ही जगह पाये. भारत को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा है. 

अमित शाह ने यह भी कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का पूरा जीवन दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज के कल्याण के लिए संघर्ष करने में गुजारा. उनके बताए रास्ते पर अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी अपना दल को लेकर आगे बढ़ रही हैं. यह कहते हुए अमित शाह ने दावा किया कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. यूपी में औद्योगिक निवेश आ रहा है.पीएम मोदी द्वारा भेजी गई गरीब कल्याणकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी से योगी सरकार जमीन पर उतार रही है. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में पिछड़े वर्ग के सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है. 

डॉ. सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल हुए.

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारअमित शाहAnupriya Patelभारतीय जनता पार्टीनिषाद पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत