Birth Certificate Case: आजम खान को मुसलमान होने की मिल रही सजा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर किया ट्वीट, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2023 07:13 PM2023-10-18T19:13:05+5:302023-10-18T19:14:12+5:30

Birth Certificate Case: रामपुर की एक अदालत द्वारा सात साल की सजा सुनाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खान के धर्म की वजह से उनके साथ अन्याय हो रहा है।

Birth Certificate Case sp neta Azam Khan is being punished being Muslim SP chief Akhilesh Yadav tweeted on fake birth certificate watch video | Birth Certificate Case: आजम खान को मुसलमान होने की मिल रही सजा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर किया ट्वीट, देखें वीडियो

file photo

Highlightsसब जानते हैं कि उन पर इसीलिये अन्याय हो रहा है कि उनका धर्म दूसरा है।आप काम मत करिये, भाजपा की तरह, बस नफरत फैलाइये।सियासी साज़िश के ख़िलाफ़ इंसाफ़ के कई दरवाज़े खुले हैं।

Birth Certificate Case: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में रामपुर की एक अदालत द्वारा सात साल की सजा सुनाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खान के धर्म की वजह से उनके साथ अन्याय हो रहा है।

सपा द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में यादव ने कन्नौज में संवाददाताओं से बातचीत में खां और उनके परिजन को सजा सुनाये जाने के सवाल पर कहा, ''मुझे तो यह लगता है कि कहीं धर्म के कारण उनके (आजम) साथ इतना अन्याय न हो रहा हो। सबको यकीन है और सब जानते हैं कि उन पर इसीलिये अन्याय हो रहा है कि उनका धर्म दूसरा है।''

उन्होंने कहा, ''आजम खां साहब पर लगातार इसी तरह का हमला हो रहा है और बड़ी साजिश की वजह से उनके साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है। भाजपा के नेता और कुछ बाहर से लाये गये अधिकारी उनके खिलाफ पहले ही दिन से साजिश करते रहे हैं। हो सकता है कि मैं गलत कहूं, हो सकता है कि लोग मुझ पर टिप्पणी करें लेकिन यह भी हो सकता है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी (मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर) बना दी, इसीलिये उन्हें यह सजा मिल रही है।''

यादव ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा, ''आप काम मत करिये, भाजपा की तरह, बस नफरत फैलाइये। जहां आपको जाति की नफरत मिल जाए, वहां फैलाइये, जहां धर्म की नफरत हो, वहां फैलाइये।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में भी कहा, ''आज़म खान जी और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है। कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देने वाले लोग समाज में सक्रिय रहें। इस सियासी साज़िश के ख़िलाफ़ इंसाफ़ के कई दरवाज़े खुले हैं।

ज़ुल्म करनेवाले याद रखें… नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ एक अदालत अवाम की भी होती है।'' रामपुर की एमपी—एमएलए अदालत ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां, उनकी पत्नी तज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को वर्ष 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Web Title: Birth Certificate Case sp neta Azam Khan is being punished being Muslim SP chief Akhilesh Yadav tweeted on fake birth certificate watch video

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे