कहते हैं जिंदगी एक रंग-मंच है और हम सब इसकी कठ-पुतली। इसी रंग-मंच पर कलाकार अपने अभिनय और संवाद से दुनिया के सामने दुनिया की ही सच्चाई दिखाते हैं। आज वर्ड थियेटर डे पर हम देश के इन्हीं रंगमंचों का सफर करेंगे जहां इंसान, जिंदगी के कई किस्से अपनी कला के जरिए दुनिया के सामने लाता है। नुक्कड़ नाटक, स्टेज शो, थिएटर... तीनों ही रंगमंच के इर्द-गिर्द घूमते है। रंगमंच एक वो ताकत है, जिसमें अपनी कला के माध्यम से अभिनय की छाप एक कलाकार छोड़ देता है। एक लिखी हुई कहानी को लोगों के सामने लेकर आना ही रंगमंच है।
भारत में रंगमंच का आगाज
वैसे तो दुनिया भर में इस थियेटर डे की शुरुआत 1961 सी हुई है लेकिन भारत में हम कह सकते हैं कि इसकी शुरुआत फिल्म राजा हरिश्चंद्र से हुई। 1913 में दादा साहेब फाल्के द्वारा बनाई गई फिल्म राजा हरिश्चन्द्र में इंसान के अंदर छुपे थियेटर के हुनर की पहचान हुई। यह एक साइलेंट फिल्म थी। 1931 में पहली इंडियन साउंड फिल्म आई, जिसका निर्देशन अर्देशिर ईरानी ने किया। उस फिल्म का नाम था 'आलम आरा'। इन फिल्मों को कहीं ना ककहीं हम थियेटर से जोड़ सकते हैं।
दिल्ली में है थिएटर का अस्तित्व
ये कहा जाता है दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थिएटर सांस लेता है। ये वही जगह है जहां कई दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट्स तराशे गए है या यूं कहे कि उन्हें बनाया गया है। यहां आपको एक से बढ़कर एक थिएटर ग्रुप मिल जाएगें।
रगमंच ने दिए देश को दिग्गज अभिनेता
थिएटर ने भारत को ऐसे सितारे दिए है जिन्होनें अपनी एक्टिंग के दम पर रंगमंच की दुनिया में नाम कमाया है। जिसमें खास नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी,शारुख खान, मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा,स्वरा भास्कर ,कल्कि कोचलिन, अनुपम खेर समेत कई सितारे शामिल है। इन सितारों की जीवन में थिएटर ने एक अहम भूमिका निभाई है, जिसे लेकर ये सब अलग-अलग विचार रखते है। नवाजुद्दीन कहते है थिएटर ने हमेशा मेरे अंदर आत्मविश्वास का संचार किया है। वहीं पीयूष मिश्रा थिएटर को नशा मानते है।
ये भी पढ़ें: World Puppetry Day: प्ले स्टेशन और इंटरनेट के जमाने में खो गया है कठपुतली का खेल
दुनिया के ये हैं 5 सबसे भव्य रंगमंच
आज हम आपको पूरी दुनिया के सबसे लग्जरी और शानदार थिएटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको देखकर मल्टीप्लेक्स सिनेमा भी पानी भरते हैं तथा यह थिएटर ऐसे हैं जिनमें हर कोई अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहता है।
1. ग्रान थिएटर डेल लिसेउ
ग्राम थिएटर केवल स्पेन का ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप का बहुत ही जाना माना और महत्वपूर्ण थिएटर है। और पिछले 20 सालों में जितने भी बड़े गायक हुए हैं उन सब ने इस थिएटर में परफॉर्म जरूर किया है इस थिएटर का निर्माण 1837 में हुआ था और इस थियेटर के आर्किटेक्ट गैरिगा आई रोका थे।शहर : बार्सिलोनादेश : स्पेन
2. थिएटर डु जिम्नास
थिएटर डु जिम्नास का नाम फ्रांस के सबसे बड़े और आलीशान थिएटर में लिया जाता है। इसका आर्टीटेक्चर बहुत ही लुभावना और मनमोहक है। हर किसी कलाकार की इच्छा होती है कि वह एक बार इस थिएटर में जरूर परफॉर्म करें। बता दें कि फ्रांस के इस थियेटर में दुनिया के बड़े-बड़े सफल मान नाट्य मंचन हो चुके हैं।देश : फ्रांस
ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर को कहते हैं इत्र नगरी, हर गली से आती है गजब की खुशबू
3. ओपेरा इन विची
यह शानदार और राजसी ठाठ बाट वाला थिएटर भी कला के देश फ्रांस में ही स्थित हैं। इसकी फोटो से ही आप पता लगा सकते हैं कि यह कितना भव्य और शानदार हैं। जितना आनंद यहां बैठकर किसी कलाकार को देखने में आता है उससे कहीं ज्यादा रोमांच की स्थिति उन लोगों के लिए होती है जो यहां पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।देश : फ्रांस
4. थिएटर ड्यूलिन
लिस्ट में चौथे नंबर पर है फ्रांस के चैम्बरी शहर स्थित ड्यूलिन थिएटर जो अपने साथ-साथ कई ऐतिहासिक यादें संजोए हुए हैं। इसका आर्किटेक्ट भी देखने लायक है और यहां पर भी काफी बड़े-बड़े गायक एवं कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।शहर : चैम्बरीदेश : फ्रांस
5. ओपेरा डी लिली
ओपेरा डी लिली फ्रांस का एक ऐतिहासिक थिएटर है, जिसकी बनावट किसी बड़े महल की भांति की गई है इसके साथ-साथ यह फ्रांस के सबसे महंगे थिएटर में से भी एक है इस थिएटर में बहुमूल्य लकड़ी का इस्तेमाल बहुतायत में किया गया हैदेश : फ्रांस