घूमने का प्लान बनाना और जगह सेलेक्ट करना वाकई बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन इस मुशकिल काम को करने में भी मजा आता है क्योंकि अंत में हम जानते हैं कि हमें एन्जॉय करने को ही मिलेगा। लेकिन इस मजे में कोई खलल ना पड़ जाए इसका भी हमेशा ध्यान रखें। इसके लिए ट्रैवल करते समय आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलता है।अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन छूट जाना, फ्लाइट मिस हो जाना या कैंसिल हो जाना और सामान कहीं खो जाना ऐसी परेशानियां हैं जिनसे लोगों को दो-चार होना पड़ जाता है। आप भी अगर इन परेशानियों के साथ सफर नहीं करना चाहते हैं तो आपको ट्रैवल इशयोरेंस लेना चाहिए। आज हम आपको ट्रैवल इशयोरेंस के ऐसे ही कुछ फायदे बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपका सफर और भी बेहतरीन हो जाएगा।
क्या होता है ट्रैवल इंश्योरेंस
ट्रैवल इंश्योरेंस एक विशेष प्रकार का इंश्योरेंस होता है, जो कि यात्रा के दौरान मेडिकल खर्चों, ट्रिप कैंसिल होने, सामान खोने, फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने या अन्य नुकसान की सूरत में आपको सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में यात्रा के दौरान आने वाली तमाम परेशानियों से बचने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस एक बेहतर विकल्प है। यह न सिर्फ आपको सफर में आने वाली तमाम मुसीबतों से बचाता है, बल्कि यह रास्ते में होने वाली समस्या से हुए नुकसान की भरपाई भी करता है।
ये हैं ट्रैवल इशयोरेंस के 4 फायदे
अगर लेट हो जाती है आपकी प्लेन
अगर आप ट्रैवल इशयोरेंस ले रहे हैं तो ये ना सिर्फ आपके सफर में आपका साथ देगा बल्कि आपके बहुत सारे एक्स्ट्रा खर्चों को भी बचाएगा। कहीं का भी सफर करते हुए अगर आपकी फ्लाइट डिले या कैंसिल हो जाती है और उससे आपकी यात्रा में देरी होती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए मददगार साबित होता है। देरी के कारण इस दौरान होने वाले खर्च जैसे की खाना-पीना या होटल में रुकने का खर्चा भी कवर होता है।
ट्रैवल टिप्स: पहली बार फ्लाइट में करने जा रहे हैं सफर तो इन 5 चीजों का जरूर रखें ध्यान
अगर खो जाता है आपका सामान
वैसे तो सफर कहीं का भी हो आपको उसके लिए सतर्क रहने और सतर्कता से सफर करना चाहिए लेकिन अक्सर परिवार के साथ यात्रा करने में इतना काम बढ़ जाता है कि आप अपने सामान का ध्यान नहीं रख पाते। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और यात्रा के दौरान आपका सामान खो जाता है या चोरी हो जाता है, तब भी इंश्योरेंस इसे कवर करने में मददगार होगा है। बैग खोना भी इसमें शामिल होता है।
अगर किसी को हो जाती है मृत्यु
यात्रा के दौरान कब कैसे क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। इसी के चलते अगर यात्रा के दौरान किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में भी ट्रैवल इंश्योरेंस के पालिसी में तय कवरेज के हिसाब से परिवार के लोगों या परिजनों को आर्थिक मदद दी जाती है।
बजट है कम तो कीजिये इन 7 देशों की सैर और लीजिये छुट्टी का भरपूर मजा
सफर के दौरान पड़ते हैं बीमार
अक्सर सफर के दौरान मौसम की वजह से या खान-पान के बदलने की वजह से आपकी सेहत पर असर पड़ जाता है। सिर्फ आप ही नहीं यात्रा के दौरान कोई सदस्य अगर बीमार हो जाता है, या किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तब हास्पिटल का सारा खर्चा ट्रैवल इंश्योरेंस के कवर में आता है।