लाइव न्यूज़ :

टूरिस्ट बेहाल, शिमला में पानी की जबरदस्त किल्लत, ये 5 शहर हैं बेटर ऑप्शन

By गुलनीत कौर | Updated: May 30, 2018 15:39 IST

अगर आपके पास अधिक समय है और ट्रैकिंग का शौक भी रखते हैं तो आपको इन गर्मियों की छुट्टियों में लेह-लद्दाख जाना चाहिए।

Open in App

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पानी की किल्लत से हाहाकार मच गया है। लोग सड़कों पर आकर पानी के टैंक के पीछे लंबी लाइनें लगाए दिख रहे हैं। आज यहां पानी के संकट का आठवाँ दिन है। पानी की इस परेशानी का टूरिज्म और होटल व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है, जिसके चलते कई होटल तो बंद हो गए हैं। लेकिन जो चल रहे हैं वाज्हन पर्यटकों को दिन में केवल एक बाल्टी पानी दिया जा रहा है। ऐसे में सलाह यही दी जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक शिमला जाने का प्लान ना बनाएं। और अगर गर्मी की छुट्टियां मनानी हो तो शिमला के अलावा अन्य हिल स्टेशन की ओर रुख कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं...

1. मनाली

भारत में मनाली को सबसे पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन माना गया है लेकीन फैमिली और दोस्तों के साथ भी यहां एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है। मनाली में हडिम्बा टेम्पल, सोलंग वैली, जोगिनी फॉल, अर्जुन गुफा, गुनगुने पानी के झरने हैं। मनाली के लिए रोड ट्रिप एक बेहतरीन ऑप्शन है। रोड ग्त्रिप से यहां की मनमोहक वादियों का भरपूर आनंद लिया जा सकता है। लेकिन रोड के अलावा यहां पहुँचने के लिए हवाई (भुंतर एयरपोर्ट) और ट्रेन सफर (जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन) भी उपलब्ध है।

2. नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल में कई सारे ताल और मंदिर हैं। यह एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।  नैनीताल में कई छोटे-छोटे शहर है जैसे हल्द्वानी, चोपता, औली आदि। इनमें से हल्द्वानी हमेशा ही पर्यटकों की नजरों से दूर रहता है। पर्यटक की कम भीड़ भाड़ के चलते ये जगह शांतिप्रिय लोगों की पहली पसंद है। यहां आने वाले पर्यटक ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं और खूबसूरत हिमालय को भी निहार सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में कर सकते हैं 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान, जानिए कैसे

3. धर्मशाला

शहर के शोर से दूर, शांत और ठंडी जगह का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार धर्मशाला जरूर जाएं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में छोटे-छोटे कई सारे हिल स्टेशन हैं जहां आप आराम से वक्त बिता सकते हैं। यहां पिकनिक स्पॉट्स से लेकर एडवेंचर, सभी का इंतजाम है। यहां पहुँचने के लिए पठानकोट रेलवे स्टेशन सबसे करीब पड़ता है, और इस स्टेशन से कई सारी रेलवे लाइन्स जुड़ती हैं। 

4. मसूरी

देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मसूरी उन स्थानों में से एक है जहां लोग बार-बार आना पसंद करते हैं। बाई रोड आपको यहां आने में सिर्फ 5 से 6 घंटे लगेंगे। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला की शिवालिक श्रेणी में पड़ता है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। यहां आकर आप गन हिल, म्युनिसिपल गार्डन, तिब्बती मंदिर, कैमब बैक रोड, झाड़ीपानी फॉल, मसूरी झील और वाम चेतना केन्द्र जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। 

5. लेह-लद्दाख

अगर आपके पास अधिक समय है और ट्रैकिंग का शौक भी रखते हैं तो आपको इन गर्मियों की छुट्टियों में लेह-लद्दाख जाना चाहिए। यहां के लिए अधिकतर लोग बाई रोड जाना पसंद करते हैं। यह जोखिम भरा तो होता है लेकिन मजा भी रोड ट्रिप में ही आता है। मनाली की वादियों के बीच से होते हुए लेह पहुंचा जाता है और यहां पहुँचते ही खूबसूरत बर्फीली सफेद पहाड़ियां और शांत माहौल दिल जीत लेते हैं। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजहिमाचल प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं विनय कुमार?, वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की जगह होंगे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

भारतजरूरी सूचना?, परीक्षा में अंगूठी, कड़े, ब्लूटूथ, ब्रेसलेट, चेन, मोबाइल और मंगलसूत्र पर बैन, आखिर वजह

क्रिकेटक्रांति गौड़ को 10000000 रुपये देगी मप्र सरकार और रेणुका सिंह को 1 करोड़ रुपये देगी हिमाचल प्रदेश सरकार, विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी पर इनाम की बारिश

कारोबारदिवाली तोहफा?, केंद्र के बाद इन राज्य में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, करोड़ों कर्मचारी और पेंशनधारकों को फायदा, चेक करें लिस्ट

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते