रेल यात्रियों को जल्द ही एक और खुशखबरी मिलने वाली है। भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) की दूसरी ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए 'ट्रेन 18' (Train 18) नाम से फेमस इस दूसरी ट्रेन में 'मेड इन इंडिया' (Made in India) के तहत कुछ नए फीचर्स ऐड किये जायेंगे।
नई ट्रेन 18 में होगा कांच का ज्यादा कामरिपोर्ट के अनुसार, दूसरी ट्रेन 18 ट्रेन में कांच का अधिक काम होगा। इसमें भारत में बने सामान का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। तीसरी ट्रेन में स्लिक विंडो ग्लास होंगे जो 'मेड इन इंडिया' के तहत बने होंगे।
एक रेलवे अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन रेलवे का उद्देश्य एक ऐसी ट्रेन बनाना था जो पूरी तरह से स्वदेशी हो। इसके लिए लागत भी कम राखी गई थी। चूंकि पथराव की कई घटनाओं के सामने आने के कारण ट्रेन के खिड़की के शीशे टूट गए थे। इसलिए नई गाड़ियां में ऐसा कांच इस्तेमाल किया जाएगा जिसे तोड़ना आसान नहीं है, जैसा कारों में इस्तेमाल किया जाता है।