लाइव न्यूज़ :

नैनीताल, मनाली, शिमला, मसूरी जा रहे लोग ट्रेवल बैग में जरूर पैक करें ये 15 चीजें, कभी भी पड़ सकती है इनकी जरूरत

By गुलनीत कौर | Updated: June 4, 2019 11:13 IST

मई-जून-जुलाई के महीनों में नैनीताल, मनाली, शिमला, मसूरी, धर्मशाला जैसे भारतीय हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भारी संख्या देखने को मिलती है। यह समय यहां ट्रेवल करने के लिए बेस्ट भी होता है।

Open in App

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर और ऐसे ही कई भारतीय शहरों का तापमान अब तक 40 डिग्री के करीब या फिर इसे भी पार कर चुका है। लोग गर्मी से बेहाल हैं और बिना कलर या एयर कंडीशनर के रह पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोग कुछ दिनों की राहत पाने के लिए हिल स्टेशन की ओर रवाना होना पसंद करते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से 7 से 8 घंटे की दूरी पर ही कई सारे हिल स्टेशन हैं। यहां मई-जून-जुलाई के महीनों में काफी भीड़ भी देखने को मिलती है।

चूंकि यही टाइम बच्चों के स्कूल के समर वेकेशन का भी होता है, तो सपरिवार लोग ट्रिप के लिए निकलते हैं। तो अगर आप भी इस बार किसी भी बहाने से नैनीताल, मनाली, शिमला, मसूरी, धर्मशाला आदि हिल स्टेशनों में से किसी एक की ओर रवाना होने का सोच रहे हैं तो ट्रेवल बैग की पैकिंग करते समय उसमें आगे बताई जा रही 25 आइटम जरूर रख लें। क्योंकि हिल स्टेशन पर आपको इनकी जरूरत किसी भी समय पड़ सकती है। तो आगे देखिए लिस्ट:

1) लेदर जैकेट: जिस हिल स्टेशन के लिए आप जा रहे हैं वहां का तापमान अगर 10 डिग्री से नीचे जा रहा है तो बैग में लेदर जैकेट रख लें। ये ठंड से बचाएगी और पहनी हुई अच्छी भी लगेगी

2) स्वेटर: जितने दिनों के लिए आप जा रहे हैं उसके हिसाब से एक-एक स्वेटर और आखिर में एक एक्स्ट्रा भी रखें। अगर तापमान अचानक गिर जाए तो आपके पास एक्स्ट्रा स्वेटर होना चाहिए

3) मफलर: ठंडा से बचना है और साथ ही ट्रिप के दौरान कूल फोटोज भी चाहिए तो एक अच्छे डिजाईन वाला मफलर भी रख लें। मफलर का रंग ब्राइट हो तो बेहतर लगेगा

4) जुराबें: मोटे कपड़े वाली जितनी जुराबें आप साथ ले जा सकें, पैक कर लें। क्योंकि ये अधिक से अधिक गर्न्मी से बचाएंगी, साथ ही बैग में अधिक जगह भी नहीं लेती। किसी भी कोने में फिट हो जाएँगी

5) वार्मर: बॉडी के अपर पार्ट और लोअर पार्ट, दोनों के लिए वार्मर जरूर रख लें। कई बार अधिक स्वेटर पहनने से स्किन एलर्जी हो जाती है। ये वार्मर सॉफ्ट होते हैं और सर्दी से पूरा बचाव करते हैं

यह भी पढ़ें: होटल बुकिंग में कम पैसों में भी कैसे पाएं ज्यादा सुविधाएं, जानिए 10 काम के टिप्स

6) ग्लव्स: सर्दी से हाथों को बचाने के लिए ग्लव्स पहनें। यूं तो हर हिल स्टेशन पर अच्छे डिजाईन वाले ग्लव्स मिल जाते हैं लेकिन ये महंगे पड़ते हैं। बेहतर होगा कि आप इन्हें साथ लेकर जाएं

7) कानों को कवर करने के लिए: मफलर आपके कानों को ठंडी हवा से बचा सकता है मगर ईयर मफ्स ले सकें तो कानों को सर्दी से पूरी प्रोटेक्शन दे सकते हैं। ये अलग अलग रंग और डिजाईन में भी आते हैं

8) हेड वूलेन कैप: सिर पर टोपी की तरह दिखने वाले वूलेन के कैप ठंडक से राहत दिलाते हैं। ये सिर के साथ कानों को भी कवर कर देते हैं। तो अगर आपको  ईयर मफ्स ना मिले तो वूलेन कैप रख लें

9) दो तरह के जूते: बैग में हर ड्रेस के साथ मैचिंग जूते रखने की बजाय सिर्फ दो तरह के जूते पैक करें। एक स्नीकर स्टाइल और दूस्ते लंबे जूते जो ऊपर टांगों तक कवर करें। ये जूते अधिक ठंड में काम आएँगे

10) सनग्लासेज: पहाड़ों की धूप तीखी और आँखों में पड़ने वाली होती है। ऐसे में पहाड़ों का मजा लेते समय अपनी आंखें सनग्लासेज से कवर कर लें। दिक्कत कम होगी और फोटोज भी अच्छी आएंगी

11) छतरी: हिल स्टेशन पर कभी भी बारिश होने की संभावना होती है, ऐसे में बैग में दो (अगर साथ 2 से अधिक लोग जा रहे हों तो) या फिर कम से कम एक छाता तो जरूर रख लें

12) सनस्क्रीन लोशन: गर्मी हो या सर्दी, सूरज की किरणों से किसी भी मौसम में टैनिंग हो सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो पहाड़ों की धूप की टैनिंग से छुटकारा पाना आसान नहीं होता। इसलिए अपने साथ सनस्क्रीन लेकर जाएं

13) स्किन केयर प्रोडक्ट्स: पहाड़ों पर खुश्क हवा के कारण त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है, इसलिए अपने साथ मॉइस्चराइजर या क्रीम कैरी करें। ड्राई स्किन वाले गलती से भी इन चीजों को ले जाना ना भूलें

14) फर्स्ट ऐड किट: कहीं मस्ती करते समय गिर जाएं, चोट लग जाए या फिर जुखाम जैसी दिक्कत तंग करे तो आपके पास ही इलाज के आवश्यक सामान होना चाहिए। इसलिए फर्स्ट ऐड किट बनाकर ले जाएं

15) सेल्फी स्टिक, कैमरा: एक डिजिटल कैमरा ट्रिप की सारी यादों को समेटने में मदद करता है। कैमरा के अलावा एक सेल्फी स्टिक भी ले जाएं। क्योंकि हर बार कैमरा यूज करना संभव नहीं होता

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते