होटल बुकिंग में कम पैसों में भी कैसे पाएं ज्यादा सुविधाएं, जानिए 10 काम के टिप्स

By गुलनीत कौर | Published: June 3, 2019 04:15 PM2019-06-03T16:15:26+5:302019-06-03T16:15:26+5:30

ऑनलाइन जमाने में लोग सिर्फ ऑनलाइन ऑफर्स देखकर बुकिंग कराते हैं लेकिन कई बार होटल की बुकिंग ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन अधिक सस्ती पड़ती है। किसी भी होटल की बुकिंग कराने से पहले एक बार कॉल करके भी रेट पता कर लें

How to book hotel at cheap price in easy ways, best hotel booking ideas, hotel booking tips in hindi | होटल बुकिंग में कम पैसों में भी कैसे पाएं ज्यादा सुविधाएं, जानिए 10 काम के टिप्स

होटल बुकिंग में कम पैसों में भी कैसे पाएं ज्यादा सुविधाएं, जानिए 10 काम के टिप्स

जब भी हम कहीं घूमने का ट्रिप प्लान करते हैं तो पहले एक बजट सेट करते हैं। इस बजट का बड़ा हिस्सा ट्रेवल डेस्टिनेशन पर पहुँचने के साधन यानी कि टिकट या फिर पेट्रोल पर जाता है। दूसरा बड़ा हिस्सा वहां जाकर रहने के इंतजाम पर खर्च होता है। अब दोनों के चलते आखिर में घूमने-फिरने और खाने-पीने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं और ट्रिप कंजूसी से निकालना पड़ता है। ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए टिकट और होटल की बुकिंग कराते समय ही पैसा बचाने की कोशिश करें। यहां हम आपको होटल बुकिंग के टिप्स देने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करें और कम पैसे में अच्छी सुविधा पाएं।

1) नए होटल में जाएं

जिस ट्रेवल डेस्टिनेशन पर आप जा रहे हैं अगर वहां हाल फिलहाल में कोई नया होटल खुला है तो वहां पर रूम बुक कराएं। इन होटल में ओपनिंग ऑफर्स के चलते रूम सस्ता मिलता है

2) एयर टिकट के साथ होटल बुकिंग

एयर टिकट अलग और होटल बुकिंग अलग कराने की बजाय कई बार इन दोनों को क्लब कराने से फायदा होता है। कुछ वेबसाइट टिकट और होटल बुकिंग पर अच्छी डील दे देती हैं। इनका इस्तेमाल करें

3) होटल बुक कराने की टाइमिंग

एयर टिकट की तरह ही अगर होटल रूम की बुकिंग बहुत पहले कराएंगे तो आपको सस्ती डील मिल सकती है। इसके अलावा लास्ट मिनट में भी सस्ते रूम मिल जाते हैं। यह सब समय का खेल है

4) सीधा होटल से बुकिंग कराएं

ऑनलाइन जमाने में लोग सिर्फ ऑनलाइन ऑफर्स देखकर बुकिंग कराते हैं लेकिन कई बार होटल की बुकिंग ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन अधिक सस्ती पड़ती है। किसी भी होटल की बुकिंग कराने से पहले एक बार कॉल करके भी रेट पता कर लें

5) होटल की लोकेशन

गोवा में समुद्र के ठीक अपोजिट अगर होटल होगा तो वह सबसे महंगा होगा, इसकी बजाय अगर कुछ दूरी पर होटल सर्च करें तो दाम में आधे का फर्क मिल सकता है. इसलिए लोकेशन देखकर बुकिंग कराएं

6) सप्ताह के अंत और बीच के होटल रेट देखें

आपने ट्रिप की डेट फाइनल कर ली है, लेकिन अभी टिकट नहीं ली है। तो आपके पास डेट बदलने की संभावना है। ऐसे में जिस होटल की आप बुकिंग कराएं वहां सप्ताह के बीच और वीकेंड दोनों के रेट देखें। बीच में दाम सस्ते मिलें तो ट्रिप की तारीख बदलकर पैसे बचाए जा सकते हैं

7) होटल रूम के साथ और क्या मिल रहा है

होटल आपको रूम बुकिंग के अलावा उस दाम में और क्या सर्विस दे रहे हैं यह भी चेक करें। उसी दाम में ब्रेकफास्ट या लंच मिलाने से कीमत सस्ती पड़ रही है या नहीं, यह भी देखें

यह भी पढ़ें: Summer Vacation के लिए चाहिए सस्ता ट्रेवल पैकेज तो फोन में अभी डालें ये 5 एप्स, एन्जॉय करें ढेरों डिस्काउंट

8) होटल बुकिंग पर कार्ड ऑफर

एयर टिकट की तरह ही कुछ होटल की बुकिंग में खास क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलता है। इनका इस्तेमाल जरूर करें। इसके अलावा जिस वेबसाइट से बुकिंग करा रहे हैं वहां आपकी पहली ट्रांजेक्शन है तो भी डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है

9) होटल क्लब मेम्बरशिप

जिस होटल चैन में आप बुकिंग करा रहे हैं अगर आप हर बार उसी होटल चैन को इस्तेमाल करते हैं तो बेहतर होगा क्लब मेम्बरशिप ले लें। इसमें केवल मेम्बरशिप फीस लगेगी। आपको हर बार बुकिंग कराने पर ऑफर मिल सकते हैं

10) होटल रिवॉर्ड पॉइंट्स

कुछ होटल कस्टमर को हर बुकिंग पर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं जिनका इस्तेमाल वे अगली बुकिंग पर करके बुकिंग को सस्ता करा सकते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल जरूर करें

Web Title: How to book hotel at cheap price in easy ways, best hotel booking ideas, hotel booking tips in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे