लाइव न्यूज़ :

मोदी ने लग्जरी ट्रेन 'हमसफर एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया, रूट, स्टेशन, समय, फूड मेन्यू, स्पीड

By उस्मान | Updated: March 4, 2019 19:03 IST

आईआर सीटीसी (IRCTC) का रेल मुसाफिरों को पिछले एक महीने में यह तीसरा बड़ा तोहफा है। इससे पहले मोदी ने 15 फरवरी को भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत' या ट्रेन 18 (Vande Bharat, Train 18) और 1 मार्च को ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) को हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन जामनगर- बांद्रा (Jamnagar-Bandra Terminus) के बीच चलेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कई आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं दी गई हैं।

आईआर सीटीसी (IRCTC) का रेल मुसाफिरों को पिछले एक महीने में यह तीसरा बड़ा तोहफा है। इससे पहले मोदी ने 15 फरवरी को भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत' या ट्रेन 18 (Vande Bharat, Train 18) और 1 मार्च को ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) को हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया था।

हमसफर एक्सप्रेस का किराया ( Humsafar Express train fare)

जामनगर-बांद्रा के बीच चलने वाली इस लग्जरी ट्रेन का किराया क्या होगा, इस बारे में हमारे पास अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है। इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जा सकते हैं।

हमसफर एक्सप्रेस के स्टेशन (Humsafar Express stations and schedule)

भारतीय रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को जामनगर से चलेगी। इसके बाद सोमवार, बुधवार और शनिवार को वापस बांद्रा से चलाई जाएगी। 6 मार्च को हमसफर एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से और 7 मार्च को ट्रेन नंबर 22924 जामनगर से शुरू होगी। यात्रा के दौरान, ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और हापा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

हमसफर एक्सप्रेस के चलने का समय (Humsafar Express time table)

ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 11:55 बजे चलेगी और अगले दिन 2:35 बजे जामनगर पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस जामनगर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 8:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

हमसफर एक्सप्रेस की सुविधायें (Humsafar Express facilities)

हमसफर एक्सप्रेस में एसी 3 टियर कोच की फैसेलिटी दी गई है। इस ट्रेन में GPS लगा है जिसके जरिए यात्रियों को ट्रैक किया जा सकता है। इसमें मल्टीपल चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं, जिनके जरिए मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है। पूरी ट्रेन में CCTV लगाए गए हैं, इसके जरिए यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। इस ट्रेन में LED लाइट्स का उपयोग किया गया है।

इसमें टॉयलेट ओक्यूपेनसी इंडीकेटर लगा हुआ है, जिसके जरिए यह पता चलता है कि टॉयलेट के अंदर कोई है या नहीं। हमसफर ट्रेन में मॉड्यूलर बायो-टॉयलेट का उपयोग किया गया है। साथ ही इस ट्रेन में चाय और कॉफी वेंडिंग मशीन जैसी सुविधा भी दी गई है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीआईआरसीटीसीट्रिप आइडियाजभारतीय रेलवंदे भारत एक्सप्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते