मात्र 12 हजार रूपए में दो दिन के लिए अपने नाम करें ये आईलैंड

By गुलनीत कौर | Updated: January 11, 2018 18:29 IST2018-01-11T18:29:00+5:302018-01-11T18:29:31+5:30

सुकून चाहते हैं या बजट हनीमून, दोनों के लिए परफेक्ट है यह आईलैंड।

Kerala budget private island vinis farm | मात्र 12 हजार रूपए में दो दिन के लिए अपने नाम करें ये आईलैंड

मात्र 12 हजार रूपए में दो दिन के लिए अपने नाम करें ये आईलैंड

सुकून भरी जिंदगी सभी को चाहिए लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाता है। फिर भी लोग अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ दिन निकालकर किसी ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें कोई परेशान ना कर सके। ऐसे में कुछ लोग पर्वतों की ओर रुख करते हैं तो वहीं कुछ धार्मिक/मैडिटेशन संबंधी जगहों को चुनते हैं। लेकिन इन सबसे हटकर एक और जगह भी है भारत में। 

ये है केरल में बना 'विनीज फार्म'... यह एक प्रकार का आईलैंड (टापू) है जिसे फार्म जैसी शक्ल दी गई है। इस आईलैंड को बनाने के पीछे की कहानी बेहद रोचक है। 

ओनर आरम पोल नाम के एक व्यक्ति ने यह आईलैंड अपनी पत्नी को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए बनवाया था। इसे बनाने में उसके पिता जो कि खुद इंडियन फारेस्ट सर्विस में थे, उन्होंने ओनर की मदद की। 

अब इस आईलैंड को कमर्शियल रूप से इस्तेमाल में लाया जा रहा है। यहां की सर्विस लाजवाब बताई जाती है और बजट में भी। 

आईलैंड के एक तरफ अष्टमुडी झील है तो दूसरी तरफ कल्लड़ा नदी।

आईलैंड बेहद खूबसूरत है। यहां लकड़ी से बने लग्जरी बेडरूम हैं। इन कमरों में वाई-फाई के साथ टीवी की भी सुविधा है। 

आईलैंड पर आप खुद नेचर के बीचोबीच खाना पका सकते हैं। इसके साथ ही फिशिंग, आर्गेनिक फार्मिंग, बोटिंग जैसी एक्टिविटीज भी मौजूद हैं यहां। 

इस जगह पर जाएं तो कॉटन के कपड़े लेकर जाएं। क्योंकि दक्षिण भारत का मौसम उमस भरा होता है इसलिए शरीर को चिपकने वाले कपड़े ना लेकर जाएं। 

आईलैंड काफी शांत और शहर के शोरगुल से दूर है। वे लोग जो सुकून चाहते हैं उनके लिए तो यह जगह बेस्ट है।

बजट में हनीमून प्लान कर रहे कपल्स के लिए भी यह जगह यादगार बन सकती है। 

विनिज फार्म पर 12 हजार में दो दिन और एक रात के लिए ठहर सकते हैं।

Web Title: Kerala budget private island vinis farm

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल