कालका-शिमला ट्रेन में सफर करने का मजा होगा दोगुना, पर्यटकों को फ्री मिलेगी ये सुविधायें

By उस्मान | Published: March 7, 2019 06:26 PM2019-03-07T18:26:35+5:302019-03-07T18:32:09+5:30

अगर आप शिमला घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपकी ट्रिप बहुत मजेदार होने वाली है

Kalka-Shimla Travel by train tourist get free wifi, train schedule, train status, timing information | कालका-शिमला ट्रेन में सफर करने का मजा होगा दोगुना, पर्यटकों को फ्री मिलेगी ये सुविधायें

कालका-शिमला ट्रेन में सफर करने का मजा होगा दोगुना, पर्यटकों को फ्री मिलेगी ये सुविधायें

अगर आप शिमला घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। शिमला की टॉय ट्रेन के बारे में भला कौन नहीं जानता है। इस ट्रेन में सफर करने के सभी पर्यटकों का सपना होता है। इसका सफर सभी मुसाफिरों के लिए यादगार बन जाता है। और इसका सबसे बड़ा कारण है इस रूट की हसीन वादियां। लेकिन आपका यह सफर अब और ज्यादा मजेदार होने वाला है और इसका कारण है यहां शुरू हुईं कुछ सुविधायें। चलिए जानते हैं क्या-क्या हैं वो- 

फ्री वाई-फाई 
शिमला-कालका हेरिटेज रूट के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 'हॉप-ऑन हॉप-ऑफ (hop-on hop-off) सेवा शुरू की है। इसके तहत यात्रियों को किसी भी स्टेशन पर उतरने और नई टिकट खरीदने के बिना किसी अन्य आने वाली ट्रेन पर चढ़ने की सुविधा देगी।

मोर्डेन टॉयलेट कॉम्प्लेक्स
इस सुविधा से बड़ोग, सोलन, शोगी जैसे स्टेशनों पर पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे लाइन के लिए आधुनिक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स सहित कई अन्य आधुनिक सुविधायें भी शुरू की गई हैं। 

लिफ्ट की सुविधा भी शुरू
ठाकुर ने शिमला रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्टों की आधारशिला रखी और शिमला एक्सटेंशन स्टेशन के नवीनीकरण की परियोजना भी शुरू की। इस अवसर पर, ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को शिमला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण में रुचि लेने के अलावा, कालका-शिमला रेलवे लाइन के उन्नयन के लिए धन्यवाद दिया।  

English summary :
If you are planning to go to Shimla, then there is good news for you. Everyone curious to know about Shimla's toy train. Traveling in this train is a dream for all tourists. Its journey becomes memorable for all the passengers.


Web Title: Kalka-Shimla Travel by train tourist get free wifi, train schedule, train status, timing information

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे