9 महीनों में इन 10 रूट्स पर दौड़ेगी भारत की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानें किराया, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Updated: July 15, 2019 12:23 IST2019-07-15T12:23:00+5:302019-07-15T12:23:00+5:30

बताया जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में कम से कम 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। वित्त मंत्री ने आम बजट 2019-20 में रोलिंग स्टॉक के लिए 6114.53 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है।

india's fastest train vande bharat express new routes, time table, ticket booking, speed, food menu, facilities, stations in Hindi | 9 महीनों में इन 10 रूट्स पर दौड़ेगी भारत की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानें किराया, टिकट बुकिंग

9 महीनों में इन 10 रूट्स पर दौड़ेगी भारत की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानें किराया, टिकट बुकिंग

केन्द्रीय सरकार ने आम बजट में रोलिंग स्टॉक यानी रेल के डिब्बे और इंजन बनाने के बजट को लगभग चार गुना किया है। बजट में विशेषकर भारत की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में कम से कम 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। इस ट्रेन को 'ट्रेन 18' (Train 18) के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल दिल्ली-वारणसी के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है और कई नई ट्रेनों का निर्माण चेन्नई की रेल फैक्ट्री में किया जा रहा है। 

वित्त मंत्री ने आम बजट 2019-20 में रोलिंग स्टॉक के लिए 6114.53 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है जबकि 2017-18 में यह राशि सिर्फ 1586.91 करोड़ रुपये थी। हिदुस्तान को दिये एक इंटरव्यू में रेलवे बोर्ड के सदस्य रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल ने बताया कि अगले नौ माह में 10 ट्रेन-18 बनाने की योजना है। 

इन रूट्स पर दौड़ेंगी 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस
दिल्ली-वाराणसी के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस जनता के बीच काफी लोकप्रिय है। यह शताब्दी की तरह सीट वाली है। जबकि 10 ट्रेनों में राजधानी जैसी कुछ बर्थ वाली सीटें होंगी। चेन्नई की रेल कोच फैक्टरी के अलावा मॉडर्न कोच फैक्टरी रायबरेली में भी वंदे भारत बनाने की योजना है ताकि सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का तेजी से उत्पादन बढ़ाया जा सके।

1) दिल्ली-अमृतसर
2) दिल्ली-लखनऊ
3) दिल्ली-इलाहाबाद
4) दिल्ली-जयपुर
5) कोलकाता-रांची
6) कोलकाता-पटना
7) कोलकता-भुवनेश्वर
8) मुंबई-अहमदाबाद
9) चेन्नई-बेंगलुरु 
10) दिल्ली- कटरा

कुछ दिनों पहले यह भी खबरें आई थी कि वंदे भारत एक्सप्रेस तीन नए रूट्स दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा पर भी चलेगी और इन तीनों रूटों के लिए टाइम-टेबल बनकर तैयार है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दूसरी वंदे भारत दिल्ली-मुंबई रूट पर जल्द शुरू हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह ट्रेन दिल्ली से मुंबई तक सफर 12 घंटे में पूरा करेगी।

Web Title: india's fastest train vande bharat express new routes, time table, ticket booking, speed, food menu, facilities, stations in Hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे