लाइव न्यूज़ :

राजस्थान की इन 5 जगहों के बारे में नहीं सुना होगा आपने, खूबसूरती के हो जाएंगे कायल

By मेघना वर्मा | Updated: June 18, 2018 12:14 IST

झील के किनारे पार्टनर के साथ शांत और रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए राजस्थान का झलवर सिटी सबसे अच्छी हो सकती है।

Open in App

राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर हो या जोधपुर, गर्मियों में ठंडक देने वाला माउंट आबू या उदयपुर आपने सभी के बारे में सुना होगा। बहुत से लोग ऐसे भी होगें जिन्होंने इन सभी जगहों का भ्रमण भी किया होगा। लेकिन आज हम आपको राजस्थान के ऐसे ही कुछ जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज से पहले ना आपने कभी सुनिा होगा ना कभी देखा होगा। फेमस टूरिस्ट स्पॉट से इतर यह जगहें बहुत ही कम चर्चा में हैं लेकिन इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। आज हम आपको राजस्थान के ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। 

1. बूंदी

अपने चारों ओर सुन्दर दृश्य, झीलें, नीले घोड़े और बाजार के साथ मंदिरों से घिरे इस बूंदी शहर में लोग अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं। यह शहर आपको किसी सपने जैसा दिखाई देगा जिसमें आप बस जाना चाहेगें। बूदीं शहर की खूबसूरती की जिक्र कई किताबों में भी किया गया है। यहां आप सुख महल, कशरबाग, दाभाई कुंड, रानीजी की बाउली के साथ जैत सागर का भ्रमण कर सकते हैं। 

2. डूंगरपुर

पूरब की ओर से गुजरात से घिरे इस शहर को पर्यटकों की नजरों से बचाना मुश्किल है। अरावली पहाड़ के आस-पास बसे इस शहर को हरा मार्बल भी कहा जाता है क्योंकि इस क्षेत्र में गजब की हरियाली देखने को मिलती है। यहां प्रचीन काल से बने किलों को देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। खासकर की यहां बने झरोखों में आप खुद को खो से देंगे। यहां आपको 1700 सदी के भी बहुत सी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। 

ये भी पढ़ें- अगर हवाई सफर में खो जाएं आपको बैग तो फौरन करें ये 5 काम

3. कचमन

पुष्कर से 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा कचमन गांव राजस्थान के इतिहास में बहुत महत्व रखता है। कचमन का किला अब आलीशान होटल में तब्दील कर दिया गया है। शहर से इतने दूर बसे इस कचमन इलाके में आपको नीला और साफ आकाश देखने को मिलेगा जो आपके दिमाग और दिल को ठंडक पहुंचाएगा। यहां के किलों में आपको पुराने जमाने पत्थर से बनाए कई कलाकृति देखने को मिलेगी। यहां का बना शीश महल आपको किसी अजूबे से कम नहीं लगेगा। इसी शहर में आपको मशहूर कवियत्री मीरा बाई का मीरा महल भी देखने को मिलगा। जहां आप उनकी कुछ प्राचीन धरोहर भी देख सकते हैं। 

4. झलवर

झील के किनारे पार्टनर के साथ शांत और रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए राजस्थान का झलवर सिटी सबसे अच्छी हो सकती है। झाला जालीम सिंह की खोज के बाद इस शहर का नाम झलवर पड़ा। आपको यहां मुगलों के जमाने के बने किले और राजपूताना स्टाइल की चीजें देखने को मिलेंगी। जो आपकी सैर को रॉयल बना देंगी। आप यहां बुद्धिष्ट गुफाएं, स्तूप, झलवर किला, भवानी नृत्य शाला, चंद्रबाघा मंदिर, सूर्य मंदिर आदि देखने को मिलेंगे।  

ये भी पढ़ें- ये है भारत का आखिरी गांव, रोमांच के साथ यहां मिलेगी सर्द हवाएं

5. नागौर

राजस्थान शहर में हर जगह खूबसूरती बिखरी है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की राजस्थान का हर एक कोना सुन्दर है और इसी एक कोने में आता है खूबसूरत और शांत शहर नागौर। महाभारत काल के सबसे फेमस संभर झील इसी नागौर में स्थित है। इस सिटी को जंगलादेश के नाम से भी जाना जाता है जो अपनी संस्कृति, पुरात्तव और परंपराओं के लिए जानी जाती है। ख्वाजा मोइनउद्दीन की जानी-मानी दरगाह हमीद्दउद्दीन की दरगाह भी यहां स्थित है। आप यहां नागौर किले, खाटू मंदिर के साथ बहुत सारी हिस्टोरिकल जगहों की सैर कर सकते हैं। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते