प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) को हरी झड़ी दिखाएंगे। इस ट्रेन को 'ट्रेन 18' (Train 18) के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली से वाराणसी के बीच ट्रेन में एसी चेयर कार का टिकट 1850 रुपये होगा और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये होगा। ट्रेन के इस किराये में कैटरिंग सर्विस चार्ज भी शामिल है। इसका मतलब यह है कि आपको ट्रेन में खानेपीने के लिए अलग से खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस में वाराणसी से दिल्ली तक का किराया Vande Bharat Express fare
ट्रेन 18 में वाराणसी से दिल्ली तक एसी चेयर कार का किराया 1795 रुपये होगा जबकि एग्जीक्यूटिव कार का टिकट 3470 रुपये निर्धारित किया गया है। चेयर कार का किराया इस दूरी पर चलने वाली शताब्दी ट्रेन से लगभग 1.5 जबकि एग्जीक्यूटिव कार का किराया 1.4 गुना अधिक है।
नरेंद्र मोदी रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखायेंगे। इसी के साथ ही 'ट्रेन 18' के नाम से मशहूर ये ट्रेन भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बन जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलेगी और इस बीच केवल दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज पर रुकेगी। सबसे खास बात यह है कि आप दिल्ली से वारणसी का सफर सिर्फ 8 घंटे में तय कर सकेंगे।
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को देना होगा खाने का खर्चदिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को खाने के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे। यह खर्च उनके टिकट में ही शामिल होगा। हालांकि प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले मुसाफिरों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है और उन्हें खानेपीने के लिए अलग से खर्चा करना पड़ेगा। ट्रेन में खाना भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ओर से मुहैया कराया जाएगा।
खाने के लिए अलग से देने होंगे 50 रुपयेजिन यात्रियों के टिकट में खानेपीने का खर्चा शामिल नहीं है लेकिन वह यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थ चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त 50 रुपये देने होंगे। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों के बीच कैटरिंग शुल्क तय कर दिया गया है और यह सभी यात्रियों के टिकट शुल्क में जोड़ा जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 का टाइम टेबल, रूट Vande Bharat Express Train 18 schedule, route
वंदे भारत एक्सप्रेस 'ट्रेन 18' दिल्ली से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। रास्ते में यह कानपुर स्टेशन पर सुबह 10:20 बजे और प्रयागराज (इलाहाबाद) दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वाराणसी से दिल्ली आते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचा देगी। इस बीच प्रयागराज शाम 4:35 बजे और कानपुर 6:30 पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
ट्रेन 18 को भारतीय रेलवे द्वारा किए गए 'वंदनीय' कार्य के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। आईसीएफ ने इसे 'मेक इन इंडिया' के तहत 97 करोड़ रुपये की लागत से 18 महीने के रिकॉर्ड समय में डिजाइन कर दिया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 का टाइम टेबल, रूट Vande Bharat Express Train 18 schedule, route
अपने खास डिजाईन और लुक की वजह से ये ट्रेन पहले ही काफी फेमस हो चुकी है। 16-कोच वाली इस एसी ट्रेन में एग्जीक्यूटिव और नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयर कार होंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के बेस फेयर से लगभग 40-50% अधिक होगा।