मुसाफिरों की मौज! आधे दाम में मिलेंगे Air India के टिकट, ऐसे उठायें फायदा

By उस्मान | Updated: May 10, 2019 17:33 IST2019-05-10T17:33:05+5:302019-05-10T17:33:05+5:30

Air India flight booking: Air India Offers 40% Discounts On Last-Minute Flight Bookings | मुसाफिरों की मौज! आधे दाम में मिलेंगे Air India के टिकट, ऐसे उठायें फायदा

फोटो- पिक्साबे

Air India flight booking: सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अंतिम समय में टिकट बुकिंग किराये में "भारी कटौती" की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया ने उड़ान से तीन घंटे पहले तक बुक किए गए टिकटों के लिए 40 प्रतिशत से अधिक की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे जेट एयरवेज के अचानक परिचालन बंद करने से टिकट के दामों में तेजी की दिक्कत से जूझ रहे यात्रियों को राहत मिलेगी। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एयरलाइन कंपनी ने उड़ान (प्रस्थान) से तीन घंटे पहले की अवधि में टिकट बुकिंग में " भारी छूट " देने का फैसला किया है।

कंपनी ने कितनी छूट दी जाएगी इस बारे में नहीं बताया है। कंपनी ने कहा कि अब अंतिम क्षणों में यात्रा करने वाले खासकर बहुत जरूरी वजहों से सफर करने वाले यात्री काफी कम कीमतों पर टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट बुकिंग काउंटर , वेबसाइट , एप या एजेंट के माध्यम से की जा सकती है।

यह फैसला वाणिज्यिक समीक्षा बैठक में लिया गया है। सूत्रों से खबर है कि एयर इंडिया अंतिम क्षणों में टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट देगी। एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, आमतौर पर , ग्राहकों को अंतिम क्षण की बुकिंग के लिए 40 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान करने के मजबूर किया जाता है।

हालांकि, जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर परिचालन बंद करने के बाद यह अंतर सामान्य से काफी अधिक है। पिछले महीने एयर इंडिया ने इंटरनेशल स्टेशनों पर फंसे जेट एयरवेज के यात्रियों को "विशेष" किराए की पेशकश की थी। आपको बता दें कि कर्ज में डूबी जेट एयरवेज ने पहले सभी परिचालन बंद कर दिए थे।

Web Title: Air India flight booking: Air India Offers 40% Discounts On Last-Minute Flight Bookings

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे