लाइव न्यूज़ :

महिला टेनिस को बड़े नाम, प्रतिद्वंद्विता की जरूरत: जस्टिन हेनिन

By भाषा | Updated: May 1, 2019 22:39 IST

किसी भी खेल के विकास के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्विता काफी महत्वपूर्ण है और सात बार की महिला एक ग्रैंडस्लैम विजेता जस्टिन हेनिन को मलाल है कि पुरुष सर्किट में रोजर फेडरर और रफेल नडाल जैसी प्रतिद्वंद्विता की महिला टेनिस में कमी है।

Open in App

नई दिल्ली, एक मई। किसी भी खेल के विकास के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्विता काफी महत्वपूर्ण है और सात बार की महिला एक ग्रैंडस्लैम विजेता जस्टिन हेनिन को मलाल है कि पुरुष सर्किट में रोजर फेडरर और रफेल नडाल जैसी प्रतिद्वंद्विता की महिला टेनिस में कमी है। पिछले दो साल में महिला टेनिस को आठ ग्रैंडस्लैम में आठ अलग-अलग चैंपियन मिले और हेनिन ने कहा कि इस तरह की निरंतरता की कमी खेल के लिए अच्छी नहीं है। हेनिन ने कहा कि आधुनिक महिला टेनिस को प्रतिद्वंद्विता की जरूरत है क्योंकि यह युवाओं को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

हेनिन ने कहा, ‘‘हमें महिला टेनिस में बड़े नामों की जरूरत है, बड़ी प्रतिद्वंद्विता जिससे कि युवा लड़कियों को खेलने की प्रेरणा मिल सके। अगर आप इतनी सारी अलग अलग खिलाड़ियों को जीतते हुए देखोगे जो आप किसी से भी खुद को जोड़कर नहीं देख पाओगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र काफी हैरान करने वाले रहे, सभी टूर्नामेंट अलग अलग खिलाड़ियों ने जीते। हमें निरंतरता की कमी खेल रही है। निरंतरता की कमी खेल के लिए अच्छी नहीं है।’’

हेनिन की भी हमवतन किम क्लाइस्टर्स के साथ कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही। हेनिन ने क्लाइस्टर्स के खिलाफ 12 मैच जीते जबकि 13 मैच गंवाए। दोनों के करियर के दौरान इस तरह की खबरें आती रहीं कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं लेकिन हेनिन ने कहा कि ऐसा कभी नहीं था और हमेशा से क्लाइस्टर्स के साथ उनके रिश्ते अच्छे रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘किम और मेरे बीच कभी कोई समस्या नहीं थी। कोर्ट पर थोड़ा टकराव हो जाता था लेकिन यह खेल के लिए जरूरी है। कई बार मीडिया इसे हवा देता था। हम एक दूसरे से अधिक नहीं मिलती लेकिन हम बच्चों के बारे में एसएमएस और फोन पर अधिक बात करते हैं।’’ हेनिन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रतिद्वंद्विता ने हम दोनों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की। मैंने हमेशा कहा है कि अगर उस समय किम नहीं होती तो मैं कभी वह खिलाड़ी नहीं बनती जो बनी।’’

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज के पांचवें टूर्नामेंट के लिए यहां आई थी। सिमोना हालेप 26 मई से नौ जून 2019 तक होने वाले फ्रेंच ओपन में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगी और हेनिन का मानना है कि रोमानिया की यह खिलाड़ी प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सिमोना हालेप प्रबल दावेदार है। मुझे उसका खेल पसंद है। क्ले ऐसी सतह हैं जहां जीत दर्ज करने के लिए आपको पूरे नियंत्रण की जरूरत पड़ती है और उसके पास इस तरह का खेल है। वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट है। वह सर्किट पर सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल है।’’

हेनिन ने कहा, ‘‘पिछले साल सभी ग्रैंडस्लैम में अलग अलग विजेता देखने को मिली और ऐसा इसलिए है क्योंकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। खिलाड़ियों को अगर लगातार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने हैं तो प्रदर्शन में निरंतरता काफी जरूरी है।’’ रोलां गैरो पर चार बार (2003, 2005, 2006 और 2007) की चैंपियन हेनिन के दिल में फ्रेंच ओपन के लिए विशेष स्थान है। रोलां गैरो की ब्रांड दूत हेनिन ने कहा, ‘‘रोलां गैरो मेरे दिल में है, यह मेरे शरीर में है। टेनिस के प्रति मेरा पहला संपर्क रोलां गैरो की थी। मुझे वहां घर जैसा महसूस होता है। रोलां गैरो में नहीं खेलना मेरे लिए मुश्किल था।’’

हेनिन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में प्रतिभा है लेकिन उन्हें विश्व स्तर पर अब भी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। मैंने उन्हें खेलते हुए देखा है और उनकी तकनीक अच्छी है लेकिन इसके बावजूद उन्हें खेल पर काफी काम करने की जरूरत है।’’

विंबलडन की ‘रोड टू विंबलडन’ पहल की तुलना ‘रोलां गैरो सीरीज जूनियर वाइल्ड कार्ड’ से करने के लिए कहने पर फ्रांस टेनिस महासंघ के अंतरराष्ट्रीय खेल विकास प्रमुख लुकास ड्युबोर्ग ने कहा, ‘‘इन दोनों ही टूर्नामेंटों का उद्देश्य भारत में टेनिस को बढ़ावा देना है। विंबलडन की पहल हालांकि अंडर 14 खिलाड़ियों के लिए है जिन्हें अभ्यास कोर्ट पर खेलना होता है जबकि हम जूनियर खिलाड़ियों को रोलां गैरो के मुख्य कोर्ट पर खेलने का मौका देते हैं।’’

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज

क्रिकेटRohit Sharma IND vs SA 3rd ODI: 27 रन और 20000 रन पूरे, भारत के चौथे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!