Wimbledon 2019: सियेह-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब
By भाषा | Updated: July 15, 2019 14:13 IST2019-07-15T14:13:23+5:302019-07-15T14:13:23+5:30
33 बरस की स्ट्रायकोवा एकल सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स से हार गई थी। उन्होंने अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता जब सियेह के साथ चीन की शू यिफान और कनाडा की गैब्रियेला डाबरोवस्की को 6-2, 6-4 से हराया।

Wimbledon 2019: सियेह-स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब
चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्रायकोवा और ताइवान की सियेह सू वेइ ने विम्बलडन महिला युगल खिताब जीत लिया। 33 बरस की स्ट्रायकोवा एकल सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स से हार गई थी। उन्होंने अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता जब सियेह के साथ चीन की शू यिफान और कनाडा की गैब्रियेला डाबरोवस्की को 6-2, 6-4 से हराया। इससे पहले सियेह की हमवतन लतिशा चान ने क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया।
It's been quite a Championships for @BaraStrycova...
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2019
Singles: Semi-finals
Doubles: Champions#Wimbledonpic.twitter.com/yJRhNBM9U5
चान और डोडिग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में बनी चैम्पियन: ताइवान की लतिशा चान और क्रोएशिया के इवान डोडिग की मिश्रित युगल जोड़ी ने विम्बलडन के फाइनल में रविवार को स्वीडन के स्वेडे रोबर्ट लिंडस्टेड्ट और लात्विया की जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। आठवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने लिंडस्टेड्ट और ओस्टापेंको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
चान और डोडिग की जोड़ी ने इससे पहले लगातार दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब हासिल किया है लेकिन दोनों के लिए यह विम्बलडन का पहला खिताब है। चान ने हालांकि इससे पहले 2017 में मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।