विंबलडन: माइक ब्रायन ने जीता रिकॉर्ड 17वां ग्रैंडस्लैम, जुड़वा भाई बॉब के बिना पहला खिताब

By भाषा | Published: July 15, 2018 01:34 PM2018-07-15T13:34:16+5:302018-07-15T13:34:16+5:30

Mike Bryan: स्टार खिलाड़ी माइक ब्रायन ने अपने करियर का रिकॉर्ड 17वां ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब जीता है

Wimbledon 2018: Mike Bryan wins17th Grand Slam doubles title, first without his twin brother bob | विंबलडन: माइक ब्रायन ने जीता रिकॉर्ड 17वां ग्रैंडस्लैम, जुड़वा भाई बॉब के बिना पहला खिताब

माइक ब्रायन ने जैक सोक के साथ जीता विंबलडन 2018 पुरुष डबल्स खिताब

लंदन, 15 जुलाई: जुड़वा भाई बॉब ब्रायन की चोट के कारण माइक ब्रायन विंबलडन में नए जोड़ीदार के साथ उतरे और उन्होंने पुरुष डबल्स में रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। भाई बॉब के बिना यह माइक का पहला खिताब है।

माइक और जैक सोक की अमेरिकी जोड़ी ने एक साथ सिर्फ दूसरा टूर्नामेंट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (7), 6-3, 5-7, 7-5 से हराया। चालीस साल के माइक ऑल इंग्लैंड क्लब में ओपन युग में खिताब जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं।

माइक ने विंबडलन के तीन अन्य खिताब सहित कुल 16 ग्रैंडस्लैम अपने भाई बॉब के साथ जीते हैं जो कूल्हे की चोट के कारण बाहर हैं। जुड़वां भाइयों माइक और बॉब ने साथ में मिलकर रिकॉर्ड 112 डबल्स खिताब जीते हैं। 

इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन, तीन विंबलडन, दो फ्रेंच ओपन समेत कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं। इतना ही नहीं ये दोनों ओपन युग में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली एकमात्र जोड़ी है।

Web Title: Wimbledon 2018: Mike Bryan wins17th Grand Slam doubles title, first without his twin brother bob

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे