लाइव न्यूज़ :

Sports Flashback: कहानी टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मैच की, जो तीन दिन में खत्म हुआ!

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 2, 2018 07:09 IST

ये मैच 22 जून को ब्रिटिश समयानुसार शाम 6 बजकर 13 मिनट पर शुरू हुआ।

Open in App

नई दिल्ली, 2 मई: टेनिस के मैच ज्यादा लंबे नहीं होते हैं, कम से कम 8 घंटे के वनडे क्रिकेट या पांच दिनी टेस्ट क्रिकेट जितने तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन जरा रुकिए, क्योंकि कभी-कभी टेनिस मैच भी इतने लंबे हो सकते हैं कि उनके सामने क्रिकेट का खेल भी छोटा पड़ जाए। ऐसा ही एक मैच 2010 के विंबलडन में खेला गया था। ये मैच एक, दो तीन नहीं 11 घंटे 5 मिनट लंबा चला और एक दिन में नहीं बल्कि तीन दिन में खत्म हुआ था।

इसे टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच माना गया। अमेरिका के जॉन इस्नर और फ्रांस के निकोलस माहुत के बीच। आखिर में इस मैराथन मुकाबले को इस्नर ने 6–4, 3–6, 6–7(7–9), 7–6(7–3), 70–68 से जीतते हुए अपना नाम इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करा लिया था।

टेनिस के उस मैच की कहानी जो तीन दिन में खत्म हुआ

विंबलडन 2010 के पहले राउंड में अमेरिका के 23वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर और फ्रेंच खिलाड़ी निकोलस माहुत के बीच। ये मैच 22 जून (मंगलवार) को ब्रिटिश समयानुसार शाम 6 बजकर 13 मिनच पर शुरू हुआ। रात 9 बजकर 7 मिनट पर पांचवें सेट की शुरुआत से पहले ही खराब रोशनी के कारण मैच स्थगित कर दिया गया। 

अगले दिन (बुधवार) दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर मैच फिर से शुरू हुआ और शाम 5 बजकर 45 मिनट तक ये मैच टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच बन चुका था। रात 9 बजकर 9 मिनट पर खराब रोशनी की वजह से खेल दोबारा रोकना पड़ा और तब पांचवें सेट में मैच 59-59 से बराबरी पर था। (और पढ़ें- क्रिस गेल फैमिली के साथ मना रहे हैं छुट्टियां, देखें वाइफ और बेटी के साथ मस्ती की तस्वीरें)

अगले दिन यानी कि गुरुवार को ये मैच दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर फिर से शुरू हुआ और शाम 4 बजकर 47 मिनट पर इस्नर ने ये मैच जीत लिया। पांचवें सेट का स्कोर था 70-68 और ये सेट 8 घंटे और 11 मिनट लंबा चला था जोकि अकेले ही इससे पहले के टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मैच से कहीं लंबा चला था।

कुल मिलाकर ये मैच तीन दिन के दौरान खेला गया 11 घंटे 5 मिनट तक चला और इसमें कुल 183 गेम खेले गए। ये मैच टेनिस इतिहास में घंटे, दिन और गेम, हर लिहाज से सबसे लंबा मैच था। इस मैराथन मैच में हार के बाद माहुत इतने निराश थे कि जल्द से जल्द खुद को लॉकर रूम में छिपा लेना चाहथे लेकिन इतने लंबे मैच की यादों को कैमरे की नजर से संजोने के लिए उन्हें रुकना पड़ा और इस्न के साथ दोनों ने कोर्ट नंबर 18 पर खेले गए इस 11 घंटे 5 मिनट लंबे मैच की तस्वीर खिंचवाई।

इस मैच से पहले टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 2004 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर में लियोनार्डो मायेर और जोआओ सोउजा के बीच खेला गया था जोकि 6 घंटे 33 मिनट चला था। इस्नर-माहुत के बीच खेले गए उस मैराथन मैच का रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाए! (और पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत अब भी टॉप पर, बांग्लादेश से पीछे वेस्टइंडीज पहली बार नौवें स्थान पर)

टॅग्स :टेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

क्राइम अलर्टकौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!