US Open: सुमित नागल का सफर दूसरे दौर में थमा, ‘बर्थडे बॉय’ डोमिनक थीम से हारे

By भाषा | Updated: September 4, 2020 10:53 IST2020-09-04T10:41:54+5:302020-09-04T10:53:26+5:30

Sumit Nagal: यूएस ओपन के पहले दौर का मैच जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के सुमित नागल का सफर दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डोमिनिक थीम के हाथों हार के साथ खत्म हो गया

US Open: Sumit Nagal loses against World no 3 Dominic Thiem in Round 2 | US Open: सुमित नागल का सफर दूसरे दौर में थमा, ‘बर्थडे बॉय’ डोमिनक थीम से हारे

यूएस ओपन के दूसरे दौर में डोमिनक थीम से हारे सुमित नागल (Twitter)

Highlightsयूएस ओपन के दूसरे दौर में सुमित नागल को डोमिनिक थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से हरायाहार के बाद नागल ने ट्वीट किया, 'आभार 2020 यूएस ओपन। काफी कुछ सीखने को मिला'

न्यूयॉर्क: सुमित नागल ने पूरे मैच के दौरान अपना चिर-परिचित जुझारूपन जरूर दिखाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में विश्व में नंबर तीन डोमिनिक थीम के खिलाफ लगातार सेटों में हार सामना करना पड़ा।

अपना 27वां जन्मदिन मना रहे दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रियाई थीम ने गुरुवार को आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गये मैच में शुरू से दबदबा बनाये रखा और भारतीय खिलाड़ी को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया।

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले थीम ने नागल के वीडियो देखे थे और वह समझ गये थे कि उनका फोरहैंड मजबूत है। वह अच्छी तैयारी और स्पष्ट रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरे और भारतीय खिलाड़ी को फोरहैंड की तरफ अधिक गेंदें नहीं दी।

नागल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘आभार 2020 यूएस ओपन। काफी कुछ सीखने को मिला। कड़ी मेहनत जारी रखूंगा। समर्थन के लिये सभी का आभार।’’

डोमिनिक थीम की चुनौती से पार नहीं पा सके सुमित नागल

नागल पहले दौर में जीत दर्ज करके पिछले सात वर्षों में किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने थे लेकिन दो बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले थीम की चुनौती से पार पाना आसान नहीं था। थीम ने नागल की शुरू में ही सर्विस तोड़ दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसके बावजूद अपने प्रतिद्वंद्वी को दबाव में रखा और दस मिनट तक चले पांचवें गेम में पांच बार ब्रेक पॉइंट लेने के मौके बनाये।

उन्होंने पांचवें अवसर पर थीम की गलती का फायदा उठाकर ब्रेक पॉइंट लिया और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। थीम ने हालांकि अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और फिर जल्द ही नागल की सर्विस तोड़कर सेट भी अपने नाम कर दिया। दूसरे सेट में भी नागल ने शुरू में अपनी सर्विस गंवा दी थी।

ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी की सर्विस पहले से बेहतर हो गयी। उन्होंने सातवें गेम में भी क्रास कोर्ट विनर से भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। नागल हालांकि इसके बाद ब्रेक पॉइंट लेने में सफल रहे लेकिन अगले गेम में अपनी सर्विस नहीं बचा पाये जिससे थीम दो सेट की बढ़त पर हो गये। नागल ने तीसरे सेट में एक मैच पॉइंट भी बचाया लेकिन यह साफ था कि इस युवा भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शीर्ष खिलाड़ियों को परेशानी में डालने के लिये पर्याप्त नहीं है। 

Web Title: US Open: Sumit Nagal loses against World no 3 Dominic Thiem in Round 2

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे