US Open 2019: अपने पहले ग्रैंड स्लैम में भारत के सुमित नागल ने फेडरर को एक सेट में हराया, मैच हारे

By सुमित राय | Updated: August 27, 2019 09:38 IST2019-08-27T08:00:50+5:302019-08-27T09:38:41+5:30

US Open 2019 Live Updates: भारत के सुमित नागल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच मुकाबले के लाइव अपडेट्स...

us open 2019 live update india’s Sumit Nagal wins the first set against Roger Federer first round | US Open 2019: अपने पहले ग्रैंड स्लैम में भारत के सुमित नागल ने फेडरर को एक सेट में हराया, मैच हारे

US Open 2019: अपने पहले ग्रैंड स्लैम में भारत के सुमित नागल ने फेडरर को एक सेट में हराया, मैच हारे

Highlightsयूएस ओपन के पहले राउंड के पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी सुमित ने फेडरर को 6-4 से मात दी।पहला सेट गंवाने के बाद फेडरर ने लगातार तीन सेट 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम करते हुए मैच जीत लिया।

अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन चैंपियनशिप (US Open) के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) को स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने हरा दिया। पहला सेट गंवाने के बाद फेडरर ने सुमित नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी।

एटीपी रैंकिंग में 190वें स्थान पर चल रहे सुमित नागल ने पहले सेट में फेडरर को कड़ी टक्कर दिया और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में फेडरर ने वापसी की और 6-1 से हरा दिया। तीसरे सेट में भी फेडरर ने सुमित को वापसी का मौका नहीं दिया और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया।

लगातार दो सेट गंवाने के बाद चौथे सेट में एक बार फिर सुमित ने वापसी की और फेडरर को कड़ी टक्कर दी। सुमित ने एक समय स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया था, लेकिन इसके बाद फेडरर ने वापसी करते हुए स्कोर 4-2 पहुंचा दिया। सुमित ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर 4-5 कर दिया, लेकिन फेडरर ने आखिरी प्वाइंट लेकर चौथा सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया।

27 Aug, 19 : 09:19 AM

फेडरर ने सुमित नागल को हराया

फेडरर ने चौथा सेट 6-4 से अपने नाम कर भारत सुमित नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया।

27 Aug, 19 : 09:10 AM

चौथे सेट में 5-4 से आगे हैं फेडरर

सुमित नागल आसानी से हार नहीं मान रहे हैं और लगातार प्रतिभा दिखा रहे हैं। चौथे सेट में फेडरर फिलहाल 5-4 से आगे चल रहे हैं।

27 Aug, 19 : 09:05 AM

चौथे सेट में फेडरर चल रहे हैं आगे

चौथे सेट में रोजर फेडरर ने 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन सुमित नागल ने फिर 2-2 की बराबरी कर ली। इसके बाद फेडरर ने फिर वापसी की और स्कोर को 4-2 पहुंचा दिया।

27 Aug, 19 : 08:38 AM

फेडरर ने तीसरा सेट अपने नाम किया

पहला सेट गंवाने के बाद रोजर फेडरर ने लगातार दो सेट अपने नाम कर लिया। फेडरर ने भारत के सुमित नागल को तीसरे सेट में 6-2 से हराया।

27 Aug, 19 : 08:24 AM

रोजर फेडरर अब इस मैच के तीसरे सेट में 4-1 से आगे हो चुके हैं। पहला सेट नागल ने 6-4 से जबकि दूसरा फेडरर ने 6-1 से अपने नाम किया है।

27 Aug, 19 : 08:17 AM

रोजर फेडरर इस मैच के तीसरे सेट में अब 2-1 से आगे चल रहे हैं। फेडरर पहले 2-0 से आगे थे लेकिन सुमित ने एक प्वाइंट हासिल करते हुए वापसी की उम्मीद बरकरार रखी है।

27 Aug, 19 : 08:11 AM

दूसरे सेट में रोजर फेडरर की शानदार वापसी हुई है। फेडरर ने दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया है।

27 Aug, 19 : 08:03 AM

यूएस ओपन के पहले राउंड के पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल की जीत। सुमित नागल ने दिग्गज रोजर फेडरर को 6-4 से दी मात 

Web Title: us open 2019 live update india’s Sumit Nagal wins the first set against Roger Federer first round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे