यूएस ओपन 2018: फेडरर, जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, किर्गियोस से अंपायर की बातचीत पर खड़ा हुआ विवाद

By भाषा | Updated: August 31, 2018 13:58 IST2018-08-31T13:58:49+5:302018-08-31T13:58:49+5:30

US Open 2018: स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं

US Open 2018: Roger Federer, Novak Djokovic Cruises Into Third Round | यूएस ओपन 2018: फेडरर, जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, किर्गियोस से अंपायर की बातचीत पर खड़ा हुआ विवाद

रोजर फेडरर यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त: पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना निक किर्गियोस से होगा हालांकि अंपायर के किर्गियोस की मदद की पेशकश करने को लेकर विवाद पैदा हो गया। दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने फ्रांस के बेनोइत पेयरे को 7-5, 6-4, 6-4 से हराया।

विंबलडन चैंपियन और दो बार के अमेरिकी ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच और मारिन सिलिच भी अगले दौर में पहुंच गए। किर्गियोस ने फ्रांस के पियरे हुगुस हर्बर्ट को 4-6, 7-6, 6-3, 6-0 से मात दी। किर्गियोस जब पहला सेट हार गए तब अंपायर मोहम्मद लाहयानी ने उनसे कहा, 'मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूं। तुम महान खिलाड़ी हो लेकिन अपनी रंगत में नहीं लग रहे।' 

इससे नाराज हर्बर्ट ने कहा कि अंपायर ने सीमारेखा लांघ दी है और उन्हें ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी। जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 6 -1, 6-3, 6-7, 6-2 से हराया। अब उनका सामना सर्बिया के लासलो जेरे या फ्रांस के रिचर्ड गास्केट से होगा। जर्मनी के तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रांस के निकोलस माहुत को 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। सातवीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने पोलैंड के क्वॉलिफायर हुबर्ट हुरकाज को 6-2, 6-0, 6-0 से हराया।  

महिला वर्ग में विंबलडन चैम्पियन एंजेलिक कर्बर ने स्वीडन की जोहाना लारसन को 6-2, 5-7, 6-4 से हराया। अब वह स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा से खेलेंगी जिन्होंने ताइवान की सियेह सू वेइ को 7-6, 4-6, 6-4 से मात दी। बेलारूस की एरिना सबालेंका ने वेरा ज्वोनारेवा को 6-3, 7-6 से हराया। 

Web Title: US Open 2018: Roger Federer, Novak Djokovic Cruises Into Third Round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे