Rogers Cup: फाइनल में बिना हारे ही खिताब गंवा बैठीं सेरेना विलियम्स, इस तरह रोते हुए आईं नजर

By सुमित राय | Published: August 13, 2019 10:34 AM2019-08-13T10:34:14+5:302019-08-13T10:34:14+5:30

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स रोजर्स कप ट्रॉफी बेहद करीब पहुंचकर चूक गईं और फाइनल मुकाबले में उन्हें बिना हारे ही खिताब गंवाना पड़ा।

Tearful end for Serena Williams in Toronto final | Rogers Cup: फाइनल में बिना हारे ही खिताब गंवा बैठीं सेरेना विलियम्स, इस तरह रोते हुए आईं नजर

Rogers Cup: फाइनल में बिना हारे ही खिताब गंवा बैठीं सेरेना विलियम्स

Highlightsसेरेना को रोजर्स कप के फाइनल में पहले सेट के दौरान ही रिटायर होना पड़ा।सेरेना को पीठ में दर्द की समस्या के चलते बीच मैच से हटने को मजबूर होना पड़ा।जिस समय सेरेना मुकाबले से हटीं, उस समय वह बियांका 3-1 से आगे चल रही थीं।

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स रोजर्स कप ट्रॉफी बेहद करीब पहुंचकर चूक गईं। सेरेना फाइनल मुकाबले में बिना हारे ही खिताब गंवा बैठीं, क्योंकि मैच के दौरान उनका पीठ का दर्द उभर आया और उन्हें रिटायर होना पड़ा। इसके बाद वे अपनी कुर्सी पर बैठकर रोने लगीं और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भी रोती रहीं।

फाइनल मुकाबला सेरेना और कनाडा की बियांका एंड्रेस्कू के बीच खेला जा रहा था। जब दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले सेट का गेम 19 मिनट तक खेला गया था, लेकिन इसके बाद सेरेना के पीठ में दर्द होने लगी। सेरेना उस समय बियांका 3-1 से आगे चल रही थीं। उन्होंने मेडिकल टीम की मदद ली, लेकिन इसके बावजूद भी दर्द कम नहीं हुआ और उन्हें गेम से हटने का फैसला करना पड़ा।

सेरेना के हटने के बाद कनाडाई खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू ने खिताब अपने नाम किया। 19 साल की बियांका के करियर का यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। उन्होंने मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीतने के बाद फ्रेंच ओपन से चोट के चलते नाम वापस ले लिया था। बियांका 50 साल में रोजर्स कप जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं।

मैच के बाद सेरेना ने कहा, 'मुझे माफ कर दीजिए कि मैं कुछ नहीं कर सकी। मैंने काफी कोशिश की, लेकिन मैं खेलना जारी नहीं रख सकी। यह साल काफी मुश्किल रहा, लेकिन मैं कोशिश करना जारी रखूंगी।

Web Title: Tearful end for Serena Williams in Toronto final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे