सेरेना विलियम्स ने विंबलडन में दर्ज की अपनी 97वीं जीत, 12वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Updated: July 9, 2019 23:03 IST2019-07-09T23:03:09+5:302019-07-09T23:03:09+5:30

सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनायी।

Serena Williams Through to 12th Wimbledon Semi-final with win over Alison Riske | सेरेना विलियम्स ने विंबलडन में दर्ज की अपनी 97वीं जीत, 12वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

सेरेना विलियम्स ने विंबलडन में दर्ज की अपनी 97वीं जीत, 12वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

लंदन, नौ जुलाई।सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनायी। सात बार की चैंपियन सेरेना ने गैरवरीयता प्राप्त रिस्के को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया।

इस मैच में सेरेना ने आखिर में अपने अनुभव का फायदा उठाया क्योंकि रिस्के ने दो घंटे तक चले मैच में उन्हें काफी संघर्ष करवाया। सैंतीस वर्षीय सेरेना हालांकि आखिर में विंबलडन में अपनी 97वीं जीत दर्ज करने में सफल रही। उक्रेन की आठवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितलोना ने पहली बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

उन्होंने चेक गणराज्य की गैरवरीयता कारोलिना मुचोवा को 7-5, 6-4 से हराया। स्वितलोना सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप से भिड़ेगी। उन्होंने चीन की झांग शुहाई को 7-6 (7/4), 6-1 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेरेना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा का सामाना करेंगी जिन्होंने फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा को 7-6, 6-1 से पराजित किया।

सेरेना के लिए क्वार्टर फाइनल की जीत आसान नहीं रही। रिस्के ने तीसरे सेट में आठवें गेम में चौथे ब्रेक प्वाइंट पर डबल फाल्ट किया। इसके बाद सेरेना ने अपनी सर्विस पर मैच जीता। पहले सेट में सेरेना ने दो अवसरों पर अपनी सर्विस गंवायी लेकिन उन्होंने सही समय पर वापसी की और रिस्के की सर्विस तोड़कर यह सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में हालांकि रिस्के ने नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 5-4 से बढ़त हासिल की और फिर अपनी सर्विस पर यह सेट जीतकर मैच को तीसरे और निर्णायक सेट तक खींचा।

Web Title: Serena Williams Through to 12th Wimbledon Semi-final with win over Alison Riske

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे