विंबलडन: सेरेना विलियम्स 16वीं बार अंतिम 16 में पहुंची, एशले बार्टी ने पहली बार चौथे दौर में बनाई जगह

By भाषा | Published: July 6, 2019 09:29 PM2019-07-06T21:29:24+5:302019-07-06T21:29:24+5:30

दुनिया के नंबर एक एशले बार्टी ने शनिवार को यहां विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई, जबकि सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स 16वीं बार अंतिम 16 में पहुंची।

Serena Williams storms into Wimbledon fourth round for 16th time | विंबलडन: सेरेना विलियम्स 16वीं बार अंतिम 16 में पहुंची, एशले बार्टी ने पहली बार चौथे दौर में बनाई जगह

विंबलडन: सेरेना विलियम्स 16वीं बार अंतिम 16 में पहुंची, एशले बार्टी ने पहली बार चौथे दौर में बनाई जगह

Highlightsएशले बार्टी ने विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई।सेरेना विलियम्स 16वीं बार विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के अंतिम 16 में पहुंची।

लंदन, छह जुलाई। दुनिया के नंबर एक एशले बार्टी ने शनिवार को विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई, जबकि सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स 16वीं बार अंतिम 16 में पहुंची। पुरुषों के वर्ग में जापान के केई निशिकोरी ने एई सुगियामा के विम्बलडन में अंतिम 16 में जगह बनाने के रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-4 6-3 6-2 से शिकस्त दी।

अमेरिका के सैम कुरे ने तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जान विलमैन को 7-6 7-6 6-3 से हराया। बार्टी ने ब्रिटिश वाइल्डकार्डधारी हैरियट डार्ट को 6-1 6-1 से शिकस्त दी, जबकि सात बार की चैम्पियन सेरेना ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जर्मनी के जूलिया जार्जेस को 6-3 6-4 से पराजित किया।

बार्टी ऑस्ट्रेलिया की ओर से इवोने गूलागोंग कावले के बाद पहली विम्बलडन महिला चैम्पियन बनने की कोशिश में जुटी हैं। इवोने ने 1980 में दूसरा खिताब जीता था। अब वह अंतिम आठ में जगह बनाने के लिये अमेरिका की गैर वरीय एलिसन रिस्के से भिड़ेंगी। वह 2010 के बाद दूसरे हफ्ते में प्रवेश करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला भी हैं।

वहीं 16वीं बार चौथे दौर में पहुंचने वाली सेरेना का सामना क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से होगा। आठवीं वरीयत प्राप्त सेरेना मार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने की कोशिश में जुटी हैं। दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा पांच साल में पहली बार अंतिम 16 में पहुंची।

पिछली बार उन्होंने 2014 में ऐसा किया था और अपना दूसरा खिताब जीता था। चेक गणराज्य की छठी वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने पोलैंड की मोग्दा लिनेटे को 6-3 6-2 से पराजित किया और अब उनका सामना क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये ब्रिटेन की योहाना कोंटा और अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Web Title: Serena Williams storms into Wimbledon fourth round for 16th time

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे