मां बनने के बाद सेरेना विलियम्स इस तारीख से करेंगी टेनिस कोर्ट पर वापसी
By IANS | Updated: December 25, 2017 13:44 IST2017-12-25T13:38:47+5:302017-12-25T13:44:07+5:30
सेरेना ने इस साल सितम्बर अपनी बेटी-एलेक्सिस ओलम्पिया ओहानियान को जन्म दिया। इस साल जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में सेरेना ने हिस्सा नहीं लिया है।

सेरेना विलियम्स टेनिस कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार
अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी और 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना विलियम्स टेनिस कोर्ट पर वापसी करने जा रही हैं। सेरेना अपने पहले बच्चे के जन्म के चार माह बाद फिर से अपने पेशेवर करियर में वापसी के लिए तैयार हैं। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 36 साल की सेरेना का सामना 30 दिसंबर को मुबादाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप के दौरान एक प्रदर्शनी मैच में सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंको से भिड़ेंगी।
टेनिस कोर्ट पर अपनी वापसी के लिए उत्सुक सेरेना ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा, 'टेनिस कोर्ट में वापसी की बात से ही काफी खुश हूं।'
For the first time in the history of #MWTC, we’re bringing you two of the world’s best female players! #MWTC10 will see 23-time Grand Slam champion @serenawilliams making her comeback against the 2017 #rolandgarros Champion Jelena Ostapenko, as they play each other on Day 3! pic.twitter.com/S3uWvxkpa5
— MWTC (@MubadalaTennis) December 24, 2017
सेरेना ने इस साल सितम्बर अपनी बेटी-एलेक्सिस ओलम्पिया ओहानियान को जन्म दिया। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने इस साल जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।