US Open 2019: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स, नंबर दो एशले बार्टी हुईं बाहर

By भाषा | Updated: September 2, 2019 15:04 IST2019-09-02T15:04:13+5:302019-09-02T15:04:13+5:30

छह बार की अमेरिकी ओपन चैंपियन सेरेना ने क्रोएशिया की 22वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना चीन की वांग कियांग से होगा, जिसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बार्टी को हराया।

Serena Williams advances to US Open | US Open 2019: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स, नंबर दो एशले बार्टी हुईं बाहर

US Open 2019: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स, नंबर दो एशले बार्टी हुईं बाहर

न्यूयार्क, दो सितंबर। चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि फ्रेंच ओपन चैम्पियन एशले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गए।

छह बार की अमेरिकी ओपन चैंपियन सेरेना ने क्रोएशिया की 22वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना चीन की वांग कियांग से होगा, जिसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बार्टी को हराया।

सैतीस बरस की सेरेना को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा, क्योंकि उनके टखने में चोट लग गई थी। आखिरी बार 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने 2014 से यहां खिताब नहीं जीता है। वह पहली बार वांग से खेलेगी, जिसने बार्टी को 6-2, 6-4 से मात दी।

वहीं जोहाना कोंटा से मई में रोम फाइनल में प्लिसकोवा से मिली हार का बदला चुकता करते हुए उसे 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अमेरिका की मेडिसन कीस को 7-5, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गई।

Web Title: Serena Williams advances to US Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे