ऑस्ट्रेलियन ओपन: इस इंडियन टेनिस प्लेयर ने दूसरे दौर में बनाई जगह, नडाल से भिड़ेंगे सिलिच

By IANS | Updated: January 22, 2018 12:36 IST2018-01-22T11:00:52+5:302018-01-22T12:36:30+5:30

दूसरे दौर में इस जोड़ी का सामना अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर की जोड़ी से होगा।

Rohan Bopanna and Timea Babos advance at Australian Open | ऑस्ट्रेलियन ओपन: इस इंडियन टेनिस प्लेयर ने दूसरे दौर में बनाई जगह, नडाल से भिड़ेंगे सिलिच

ऑस्ट्रेलियन ओपन: इस इंडियन टेनिस प्लेयर ने दूसरे दौर में बनाई जगह, नडाल से भिड़ेंगे सिलिक

भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन्न बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की टिमए बाबोस ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। रॉड लेवर एरेना में खेले गए पहले दौर के मैच में बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की ऐलेना पेरेज और एंड्रयू व्हाइटग्टोन की जोड़ी को मात देते हुए दूसरे दौर में कदम रखा। 

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से मात दी। यह मैच सिर्फ 53 मिनट तक चला। दूसरे दौर में इस जोड़ी का सामना अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर की जोड़ी से होगा।

क्वार्टर फाइनल में नडाल से भिड़ेंगे सिलिक

क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिच का मुकाबला साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नम्बर-1 राफेल नडाल से होगा। पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को नम्बर-6 सिलिच ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात दी। 

स्पेन के राफेल नडाल ने एक अन्य मैच में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। सिलिकि ने तीन घंटे और 27 मिनट तक चले मैराथन मैच में बुस्टा 6-7 (7-2), 6-3, 7-6 (7), 7-6 (7-3) से मात दी।

नडाल ने चौथे दौर में वर्ल्ड नम्बर-26 डिएगो को तीन घंटे और 51 मिनट तक चले लंबे मैराथन और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-7 (7-4), 6-3, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। 

इसके अलावा, एक अन्य मैच में वर्ल्ड नम्बर-49 एडमंड ने इटली के टेनिस खिलाड़ी सेप्पी को दो घंटे और 27 मिनट के भीतर 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन : दिमित्रोव क्वार्टर फाइनल में

टूर्नामेंट में तीसरी सीड खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दिमित्रोव ने इस मैराथन मुकाबले में 17वीं सीड किर्जियोस को 7-6(7-3), 7-6 (7-4), 4-6, 7-6(7-4) से मात दी। यह मैच तीन घंटे 26 मिनट तक चला। 

क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव का सामना ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा जिन्होंने इटली के आंद्रेस सेप्पी को दो घंटे और 27 मिनट के भीतर 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।

Web Title: Rohan Bopanna and Timea Babos advance at Australian Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे