ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती हुई खत्म, पेस-पूरव के बाद ये खिलाड़ी भी बाहर

By IANS | Updated: January 22, 2018 17:27 IST2018-01-22T17:26:34+5:302018-01-22T17:27:07+5:30

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल वर्ग में सोमवार को भारत का अभियान समाप्त हो गया है।

Rohan Bopanna and Divij Sharan exit in men’s doubles at Australian Open | ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती हुई खत्म, पेस-पूरव के बाद ये खिलाड़ी भी बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती हुई खत्म, पेस-पूरव के बाद ये खिलाड़ी भी बाहर

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल वर्ग में सोमवार को भारत का अभियान समाप्त हो गया है। पुरुष युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना औप दिविज शरण अपने-अपने तीसरे दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए। इससे पहले, लिएंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी भी रविवार को हारकर बाहर हो गई। 

फ्रांस के खिलाड़ी एडुअर्ड रोजर-वासेलिन के साथ खेल रहे बोपन्ना को ऑस्ट्रिया के ओलिवर माराक और क्रोएशिया के माटे पाविक की जोड़ी ने दो घंटे तक चले मैच में 4-6, 7-6, (7-5) 3-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

इससे पहले, सोमवार को ही खेले गए पुरुष युगल वर्ग के एक अन्य मैच में शरण अपने जोड़ीदार राजीव राम के साथ पोलैंड के लुकास्ज कुबोट और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी से नहीं जीत पाए। शरण और राम की जोड़ी को कुबोट और मेलो ने 6-3, 6-7 (4), 4-6 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

पेस और राजा की जोड़ी को रविवार को पुरुष युगल वर्ग में जुआन सेबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह की कोलंबियाई जोड़ी ने 1-6, 2-6 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

Web Title: Rohan Bopanna and Divij Sharan exit in men’s doubles at Australian Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे