स्टार खिलाड़ियों के फैंस के कई वैसे तो कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन रोजर फेडरर की एक फैन ने जो किया वह वकाई शानदार है। ये फैन कोई आम फैन नहीं बल्कि महिला टेनिस खिलाड़ी है, जिसने फेडरर को मिक्स्ड डबल्स मैच हराने के कुछ मिनट बाद ही उनका तौलिया चुरा लिया। इस खिलाड़ी का नाम है मारिया सक्कारी
होपमैन कप के मिक्सड डबल्स मैच में गुरुवार रात मारिया सक्कारी स्टीफॉन्स सिततिपास के साथ मिलकर टीम स्विट्जरलैंड के लिए खेल रहे रोजर फेडरर और बेलिंडा बेंकिक के खिलाफ खेल रही थीं। इस मैच में मारिया सक्कारी की टीम ने फेडरर की टीम को हरा दिया।
लेकिन मैच के बाद जब मारिया सक्कारी फेडरर से हाथ मिलाने गईं तो उनकी फैन गर्ल बन गईं। हाथ मिलाने के दौरान 23 वर्षीय मारिया की का ध्यान फेडरर के तौलिए पर गया जो उनकी सीट पर छूट गया था।
मैच के इंटरव्यू के बाद मारिया सक्कारी ने फेडरर का तौलिया चुरा लिया, जिसे उनके मुताबिक उन्होंने 'यादगार' के तौर पर अपने पास रखा है। फेडरर का तौलिया चुराने के बाद मारिया अपने साथी खिलाड़ी स्टीफॉन्स की तरफ शरारतपूर्ण मुस्कुराहट के साथ देखा।