रोजर फेडरर ने किया एक और कमाल, तीन होपमैन कप खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

By विनीत कुमार | Published: January 6, 2019 06:35 AM2019-01-06T06:35:43+5:302019-01-06T06:40:14+5:30

स्विट्जरलैंड होपमैन कप ट्रॉफी की संख्या के मामले में अमेरिका से पीछे है जिसके नाम 6 ट्रॉफियां हैं।

Roger Federer becomes first player to win three hopman cup title retains cup for Switzerland | रोजर फेडरर ने किया एक और कमाल, तीन होपमैन कप खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी और 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर ने एक और कमाल किया है। पर्थ में शनिवार को फेडरर ने बेलिंडा बेनकिक के साथ खेलते हुए जर्मनी की एंजेलिक कर्बर और एलेक्जैंडर ज्वेरेव पर 2-1 से जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरे साल होपमैन कप कप कब्जा कर लिया। इसके साथ ही फेडरर होपमैन कप इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन गये हैं

फेडरर दरअसल तीन होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। खिताबी भिड़ंत में फेडरेर ने पहले सिंगल्स मुकाबले में ज्वेरेव को 6-4, 6-2 से हराया और स्विट्जरलैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद विंबलडन चैम्पियन कर्बर ने टाई-ब्रेकर तक चले मैच में बेनकिक को 6-4, 7-6 (8-6) से हराकर जर्मनी की वापसी करा दी।

हालांकि, बेहद संघर्षपूर्ण मिक्स्ड डबल्स में स्विट्जरलैंड की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। फेडरर-बेनकिक की जोड़ी ने ज्वेरेव और कर्बर को 4-0, 1-4, 4-3 (5-4) से हराकर खिताब जीत लिया। स्विट्जरलैंड ने चौथी बार होपमैन कप अपने नाम किया है। 


स्विट्जरलैंड ट्रॉफी की संख्या के मामले में अमेरिका से पीछे है जिसके नाम 6 ट्रॉफियां हैं। फेडरर ने पहला होपमैन कप 2001 में जीता था तब उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनायी थी। 

Web Title: Roger Federer becomes first player to win three hopman cup title retains cup for Switzerland

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे