लाइव न्यूज़ :

French Open: राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 12वीं बार फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में फेडरर को हराया

By सुमित राय | Updated: June 7, 2019 19:44 IST

राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के पुरुष सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर रिकॉर्ड 12वीं बार जगह बना ली है।

Open in App

 विश्व नंबर दो स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के पुरुष सेमीफाइनल में नंबर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर रिकॉर्ड 12वीं बार जगह बना ली है। 11 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले नडाल ने 2 घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में फेडरर को 6-3, 6-4, 6-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

राफेल नडाल का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फ्रेंच ओपन का दूसरा सेमीफाइनल मैच नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और चौथे नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम के बीच होगा।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फ्रेंच ओपन का यह छठा मुकाबला था और नडाल ने यह लगातार छठी पर फेडरर को हराया है। नडाल ने इनमें से चार जीत तो फाइनल में दर्ज की है। फ्रेंच ओपन में नडाल और फेडरर के बीच इससे पहले आखिरी टक्कर 2011 के फाइनल में हुई थी, जिसमें नडाल ने जीत हासिल की थी। फेडरर और नडाल के बीच खेले गए 39 मैचों में नडाल 24-15 से आगे हो गए हैं।

यह दूसरी बार था, जब नडाल और फेडरर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ रहे थे। इससे पहले 2005 में दोनों फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ चुके थे। फ्रेंच ओपन में यह दोनों अधिकतर फाइनल में ही भिड़े हैं। 

2006, 2007, 2008, 2011 में यह दोनों प्रेंच ओपन के फाइनल में एक दूसरे के सामने हो चुके हैं और हमेशा नडाल ने बाजी मारी है। फेडरर के खाते में सिर्फ एक फ्रेंच ओपन का खिताब है जो उन्होंने 2009 में जीता था। 

33 वर्षीय नडाल ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है, जिसमें 11 फ्रेंच ओपन, तीन यूएस ओपन, दो विंबलडन और एक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब शामिल है। नडाल ने 2005 से लेकर 2014 तक लगातार 9 बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्होंंने 2017 और 2018 में भी यह खिताब अपने नाम किया।

टॅग्स :राफेल नडालरोजर फेडररफ्रेंच ओपन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

विश्वराफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की, डेविस कप होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!