जोकोविच बनेंगे दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी, नडाल के इस 'चौंकाने' वाले कदम से बनी राह

By भाषा | Published: November 1, 2018 12:45 PM2018-11-01T12:45:09+5:302018-11-01T12:45:09+5:30

Novak Djokovic: सर्बिया के नोवाक जोकोविच का फिर से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना तया हो गया है, राफेल नडाल के पेरिस मास्टर्स से हटने से बनी राह

Novak Djokovic to reclaim world No.1 spot, as Rafael Nadal withdraws from paris masters | जोकोविच बनेंगे दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी, नडाल के इस 'चौंकाने' वाले कदम से बनी राह

नोवाक जोकोविच फिर से बनेंगे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी

पेरिस, 31 अक्टूबर: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स से नाम वापस ले लिया है, जिससे सर्बिया के नोवाक जोकोविच का नंबर एक के सिंहासन पर फिर काबिज होना तय हो गया है। 

नडाल ने आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे पेट की मांसपेशियों में तकलीफ है। डाक्टरों ने सलाह दी है कि मुझे नहीं खेलना चाहिए।' 

यूएस ओपन 2018 के सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से हटने के बाद ये नडाल का पहला टूर्नामेंट होता, लेकिन उन्होंने इससे अपना नाम वापस ले लिया है।

जोकोविच अगले सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में  नडाल को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर काबिज हो जाएंगे। वह 2000 में मरात साफिन के बाद टॉप-20 से बाहर होने के बाद फिर से नंबर वन बनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जोकोविच दो साल बाद फिर से दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बनेंगे। 

रोजर फेडरर 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं जो 100वें एटीपी खिताब से एक जीत की दूरी पर है ।

Web Title: Novak Djokovic to reclaim world No.1 spot, as Rafael Nadal withdraws from paris masters

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे