नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में रोजर फेडरर को दी मात, रिकॉर्ड 33वें खिताब के करीब पहुंचे

By भाषा | Published: November 4, 2018 11:03 AM2018-11-04T11:03:29+5:302018-11-04T11:03:29+5:30

Novak Djokovic: सोमवार को दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने जा रहे नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को दी मात

Novak Djokovic defeats Roger Federer in Paris Masters semi-final | नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में रोजर फेडरर को दी मात, रिकॉर्ड 33वें खिताब के करीब पहुंचे

जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में फेडरर को हराया

पेरिस, 04 नवंबर: नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अगले सप्ताह विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनने से पहले अपने विजय क्रम को 22 जीत तक पहुंचा दिया। 

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को तीन घंटे तक चले मैच में 7-6 (8/6), 5-7, 7-6 (7/3) से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला रूस के कारेन खाचनोव से होगा। अगर वह खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो राफेल नडाल के 33 मास्टर्स की खिताब की बराबरी भी कर लेंगे। 

एटीपी की सोमवार को जब नयी विश्व रैंकिंग जारी होगी तो जोकोविच चोटों से जूझ रहे नडाल की जगह नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 25-22 कर दिया है। उन्होंने 2015 से स्विस खिलाड़ी से कोई मैच नहीं गंवाया है। 

इस हार से फेडरर का 100वां खिताब जीतने का इंतजार भी बढ़ गया। इससे पहले 22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के छठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया। 

Web Title: Novak Djokovic defeats Roger Federer in Paris Masters semi-final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे