ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, 58वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी से हारकर बाहर

By विनीत कुमार | Updated: January 22, 2018 18:48 IST2018-01-22T17:48:54+5:302018-01-22T18:48:11+5:30

छह बार के चैम्पियन और पूर्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं।

novak djokovic crashes out of australian open 2018 by south korea hyeon chung | ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, 58वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी से हारकर बाहर

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। छह बार के चैम्पियन और पूर्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। उन्हें दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन ने हराया। चुंग ह्योने सोमवार को पुरुष एकल के चौथे दौरे में 3 घंटे 21 मिनट चले मुकाबले में जोकोविच को सीधे सेटों में 7-6(7-4), 7-5, 7-6(7-3) से मात दी।

21 साल के चुंग फिलहाल विश्व रैंकिंग में 58वें नंबर के खिलाड़ी हैं। इस जीत के साथ चुंग किसी भी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाने वाले पहले दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं।


चुंग इससे पहले पिछले साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे। यह किसी ग्रैंड स्लैम मे इससे पहले उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था। क्वार्टर फाइनल में चुंग का सामना अमेरिका के टेनिस सेंडग्रेन से होगा। जोकोविच इस मैच के दौरान कोहनी के दर्द से परेशान दिखे। साल 2007 के बाद यह पहली बार है जब जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में किसी मैच के पहले दोनों सेट हार गए।

मैच के बाद जोकोविच के हराने वाले चुंग ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं नहीं जानता था कि मैं जीत जाऊंगा लेकिन नोवाक के साथ खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं अब भी नोवाक की तरह खेलने की कोशिश करता हूं क्योंकि वह मेरी प्रेरणा हैं।' 

Web Title: novak djokovic crashes out of australian open 2018 by south korea hyeon chung

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे