लाइव न्यूज़ :

सानिया मिर्जा की नजरें जनवरी 2020 में वापसी पर, कहा, 'कुछ साबित नहीं करना'

By भाषा | Updated: August 1, 2019 15:12 IST

Sania Mirza: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जनवरी 2020 में वापसी के लिए जोरदार तैयारियों में जुटी हैं और तोक्यो ओलंपिक में खेल सकती हैं

Open in App

नयी दिल्ली, एक अगस्त: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि अपने करियर में वह इतना कुछ हासिल कर चुकी हैं कि अब दूसरी पारी में उन्हें ‘कुछ साबित नहीं करना’ है और वह जनवरी 2020 तक वापसी की कोशिश में हैं।

मां बनने के बाद दो साल से अधिक समय के ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की तैयारी कर रही 32 बरस की सानिया रोज चार घंटे अभ्यास करती हैं और 26 किलो वजन कम कर लिया है।

अपने सुनहरे करियर में सानिया ने छह युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और विश्व रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंचीं। इसके अलावा स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ उन्होंने डब्ल्यूटीए सर्किट पर कई खिताब जीते।

सानिया ने एक इंटरव्यू में कहा,‘‘मैने अपने करियर में इतना कुछ हासिल किया है कि कभी सोचा भी नहीं था। अब अगली पारी में जो होगा, वह मेरे लिये बोनस होगा। मुझे लग रहा था कि अगस्त तक वापसी कर सकूंगी लेकिन अब जनवरी में संभावना लग रही है।’’

वापसी करते हुए मुझे कुछ साबित नहीं करना है: सानिया

उन्होंने कहा ,‘‘मेरा बेटा इजहान मेरे लिये सबसे बड़ा उपहार है। यदि मैं वापसी कर सकी तो यह शानदार होगा। मेरा बेटा फिर से फिट होने के लिये मेरी प्रेरणा रहा है। यदि मैं वापसी करती भी हूं तो मुझे कुछ साबित नहीं करना है। वापसी का एकमात्र कारण होगा कि मुझे खेलना पसंद है।’’ ‘अगर’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है।

उन्होंने कहा,‘ मैने ऐसा इसलिये कहा कि अभी देखना है कि मेरा शरीर कैसा रहता है। अगले दो महीने में पता चल जायेगा। पूरी तरह फिट नहीं होने पर मैं नहीं खेलूंगी। वापसी करके चोटिल होने का कोई मतलब नहीं है।’’

सेरेना से मिली वापसी की प्रेरणा

मां बनने के बाद बहुत सी खिलाड़ी सफल नहीं रही है। सिर्फ मार्गरेट कोर्ट, इवोने गूलागोंग और किम क्लाइटजर्स ने मां बनने के बाद खिताब जीता है। मौजूदा पीढ़ी में मां बनने के बाद कुछ ही शीर्ष 50 में आ सकीं लेकिन अमेरिका की सेरेना विलियम्स मातृत्व के बाद भी नौवीं रैंकिंग पर हैं।

सानिया ने कहा, ‘‘वापसी के लिये काफी प्रेरणा है लेकिन सेरेना जैसे खिलाड़ियों को मां बनने के बाद ग्रैंड स्लैम खेलते देखना अच्छा लग रहा है। वह काफी प्रेरक हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं पहले की तरह मजबूत महसूस कर रही हूं लेकिन अभी भी घुटने में दिक्कत है। यह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। मुझे गर्भवती होने से पहले घुटने में चोट लगी थी और यही वजह है कि 2017 के आखिर में मैने खेलना छोड़ दिया था।’’

अपनी ट्रेनिंग के बारे में सानिया ने कहा,‘‘मैं रोज तीन-चार घंटे दो सत्र में फिटनेस पर काम कर रही हूं। टेनिस के लिये यह और ज्यादा है। पहले फोकस वजन कर करने पर था लेकिन अब पहले की तरह कड़ा अभ्यास शुरू हो गया है। अपेक्षायें तो बहुत हैं लेकिन अगर मैं वापसी कर सकी तो तोक्यो ओलंपिक पर नजर होगी।’’

टॅग्स :सानिया मिर्ज़ाओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

भारतDelhi Olympic winners: ओलंपिक विजेताओं पर पैसों की बारिश?, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, देखिए डिटेल

अन्य खेलLalit Upadhyay retirement: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की

अन्य खेलओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन महासंघ एथलीट आयोग की चुनी गईं अध्यक्ष

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!